Interest rate on PF: शनिवार को EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया गया. कर्मचारियों को तोहफा देते हुए EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि के ब्याज प्रतिशत में .10% की बढ़ोतरी की गई है. यानी PF पर मिलने वाली ब्याज 8.15% को बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया है. ये ब्याज दर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तय की गई है. पिछले तीन सालों में ये ब्याज प्रतिशत सबसे ज्यादा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिया गया फैसला
केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष  2023-24 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज तय कर ली गई है.  यह ब्याज दर 8.25 प्रतिशत रहेगी. इससे पहले साल 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत तय की गई थी, जबकि साल 2021-22 के लिए यह दर 8.10 प्रतिशत थी. 


सहमति के लिए वित्त मंत्रालय भेजा जाएगा 
CBT ने 2023-24 के लिए EPF पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर देने का फैसला किया है. अब इस फैसले के बाद, 2023-24 के लिए EPF पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा. सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद, देश के 6 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों के खातों में ब्याज दर जमा की जाएगी.


2015-16 में 8.8 प्रतिशत था इंटरेस्ट रेट
साल 2013-14 और 2014-15 में EPF पर ब्याज दर 8.75 प्रतिशत था. जबकि 2016-17 में 8.65 प्रतिशत, 2017-18 में 8.55 प्रतिशत और 2015-16 में 8.8 प्रतिशत था.


ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी मिनी पिज्जा बाइट्स, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सब


EPFO Portal पर चेक करें पासबुक
- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं. 
- अब होम पेज पर दिख रहे 'Our Services' टैब पर जाएं फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को सेलेक्ट करें.
- अब सर्विस कॉलम के नीचे 'member passbook' पर क्लिक करें.
- यहां अपना UAN नंबर, Password और कैप्चा डालकर लॉग इन करें.
- लॉगिंग के बाद मेंबर ID डालें.
- अब आपको EPF Balance दिख जाएगा.