MP NEWS: मृतक किसान का परिवार क्यों लगा रहा न्याय की गुहार, इस तरह गई थी जान!
Madhya Pradesh News: मृतक किसान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसकी एक तीन महीने की बेटी है. किसान के परिवार वाले अब मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं कि आगे अन्य किसी किसान के साथ ऐसा ना हो इसलिए कार्रवाई की जाए.
Madhya Pradesh News: दतिया कृषि उपज मंडी में पिछले दिनों अपनी फसल के भुगतान के लिए भटक रहे किसान की मानसिक दबाव के चलते मौत हो गई. आरोप है कि व्यापारी द्वारा उसकी फसल का भुगतान नहीं किया जा रहा था. जब वह मंडी प्रशासन से शिकायत इसकी शिकायत करने पहुंचा था वहां भी किसान के साथ ठीक बर्ताव नहीं किया गया. किसान मंडी प्रशासन के ऑफिस में ही बेहोश हो गया. जब उसे जिला अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक रिपुदन तिवारी ग्राम पाराशरी का रहने वाला था. उसने 27 नवंबर 2023 को मंडी के व्यापारी बबलू को मूंगफली बेची थी. व्यापारी ने इसके एवज में कच्ची पर्ची देकर कहा कि एक सप्ताह में भुगतान मिल जाएगा, लेकिन व्यापारी द्वारा इसका भुगतान नहीं किया गया. किसान लगातार मंडी में चक्कर लगाता रहा. इस मामले में व्यापारी ने मंडी प्रशासन को शिकायत की थी.
व्यापारी ने नहीं किया भुगतान
किसान जब व्यापारी के पास पहुंचा तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसके पास कच्ची पर्ची है. कच्ची पर्ची बालों का भुगतान बाद में होगा. जब यह मंडी प्रशासन के पास गया तो मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए बाहर निकाल दिया और धमकी दे डाली अगर ज्यादा गड़बड़ी की तो हम ऑफिस में तोड़फोड़ का आरोप लगा देंगे.
ऑफिस में ही गिर गया था किसान
किसान इस दौरान ही गश खाकर कृषि उपज मंडी ऑफिस में गिर पड़ा. किसान के परिवार और मंडी के लोग किस को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हाल में किसान रिपुदमन परिवार के लोग उसका सब अपने गांव पाराशरी ले गए और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की वहीं जिला प्रशासन को भी शिकायत दर्ज कर दी, किन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
1 साल पहले ही हुई थी शादी
किसान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 1 साल पहले ही किसान रिपुदमन की शादी हुई थी. उसकी एक तीन माह की बेटी है. किसान के परिवार वाले अब मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं कि आगे अन्य किसी किसान के साथ ऐसा ना हो इसलिए कार्रवाई की जाए. परिवार वालों ने मुआवजे की भी मांग की है. रिपुदमन की बहन मुख्यमंत्री से चीख-चीख कर कह रही है कि उसे न्याय दो..