तेंदुआ पकड़ने जाल और डंडा लेकर जंगल में घुसे पूर्व MLA, अब तक 5 लोगों को कर चुका घायल
Rewa District: रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है, ऐसे में बीजेपी के विधायक खुद तेंदुआ पकड़ने मैदान में उतर गए.
MP News: रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से एक खूंखार तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. वह अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है. बताया जा रहा है कि इलाके के पांच लोग तेंदुए के हमले से घायल हो चुके हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर भी बनी हुई है. एक तरफ वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है, लेकिन सोमवार को क्षेत्र के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता श्यामलाल द्विवेदी भी तेंदुए को पकड़ने जाल और डंटा लेकर जंगल में उतर गए, उनके साथ उनके साथी भी मौजूद हैं.
रीवा के त्योंथर क्षेत्र का मामला
पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कहा 'पिछले कई घंटे से तेंदुए ने आतंक मचाकर रखा है, जिसके चलते ग्रामीण अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं. लेकिन यह सभी ग्रामीण मेरे सुख दुख के साथी हैं, जिसके चलते मैं खुद जाल लेकर तेंदुआ पकड़ने आया हूं. जरूरत पड़ी तो यहीं पर डेरा भी डालूंगा, जबतक तेंदुआ पकड़ में नहीं आता है, तब तक हम रुकेंगे नहीं.' वहीं पूर्व विधायक ने शासन और प्रशासन से ग्रामीणों की सुरक्षा बढ़ाने और तेंदुए का जल्द रेस्क्यू करने की मांग की है. वहीं विधायकों को इस तरह जाल और डंटा लेकर तेंदुए पकड़ने के लिए उतरते देख सब हैरान रह गए.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पहुंचा देवास का मुद्दा, MP सरकार पर भड़के राहुल गांधी, BP को दी चेतावनी
दरअसल, खातिलवार गांव में 27 दिसंबर की दोपहर एक मासूम पर खूंखार तेंदुए ने जनलेवा हमला कर दिया, इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर उसे बचाने की कोशिश की तो चार लोगों पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें सभी बुरी तरह से घायल हो गए हैं, सभी का इलाज जारी है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है.
ड्रोन कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ
यह इलाका मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है, ऐसे में तेंदुआ भागकर यूपी वाले इलाके में भी पहुंच सकता है, यही वजह है कि एमपी यूपी पुलिस के साथ ही दोनों राज्यों की फॉरेस्ट टीम भी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली गई. जिसमें शनिवार को तेंदुआ ड्रोन कैमरे में कैद हुआ, लेकिन टीम उसे पकड़ने में नाकामयाब रही. शनिवार को ही तेंदुए ने एक भैंस पर भी हमला किया था.
ये भी पढ़ेंः जीतू पटवारी को दुबई में बैठे सौरभ शर्मा की हो रही चिंता, हत्या की जताई आशंका
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!