Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के दिन आपको भोपाल मेट्रो की झलक देखने को मिल सकती है. क्योंकि गणेश उत्सव के दौरान भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन पूरा हो जाएगा. गुजरात से चलकर मेट्रो के तीन कोच भोपाल पहुंच चुके हैं, डायरेक्टर शोभित टंडन ने तीनों कोचों की पूजा कर इनका काम ट्रायल के लिए शुरू करवाया है. जिससे भोपाल मेट्रो का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. माना जा रहा है कि गणेश चतुर्थी के दिन पूजा-पाठ के साथ ट्रायल रन का काम शुरू होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टेशनों के बीच होगा ट्रायल 


भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के 3 कोच सुभाष नगर मेट्रो डिपो पर अनलोड किए गए, इन्हें चार्ज करने के बाद इंस्टॉल किया जाएगा और फिर ट्रायल रन होगा. ट्रायल से पहले सेफ्टी ट्रायल भी होगा. बताया जा रहा है कि भोपाल मेट्रो का ट्रायल सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन तक किया जाएगा, इसके बाद चार पांच महीने बाद एम्स तक भी भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन होगा. यह जानकारी मेट्रो सिस्टम डायरेक्टर शोभित टंडन ने दी है. 


मई-जून तक शुरू हो जाएगी मेट्रो 


बताया जा रहा है कि भोपाल में मेट्रो लाइन पूरी तरह से तैयार है, इसके अलावा ट्रायल रन के बाद फाइनल शुरुआत कर दी जाएगी. पहले कोच 6.22 किलोमीटर तक ऑरेंज लाइन दौड़ेंगे. भोपाल मेट्रो की टीम के मुताबिक अब भोपाल वासियों को मेट्रो में सफर करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, 2024 में मई-जून तक भोपाल में मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी, यानि राजधानी के लोग मेट्रो के सफर का आनंद ले सकेंगे. 


बता दें कि भोपाल से पहले इंदौर में भी मेट्रो कोच पहुंच चुके है. इंदौर में भी मेट्रो की टेस्टिंग शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि दोनों शहरों में गणेश उत्सव के दौरान ही ट्रायल रन कर लिया जाएगा. जबकि दोनों शहरों में साथ ही मेट्रो की शुरुआत होगी. 


ये भी पढ़ें: दिग्गी, सेना, संघ और सियासत! MP में क्या जवानों की हो रही राजनीति में एंट्री?