नई दिल्ली: Weather update 7 january 2025: देश के कई हिस्सों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. खासकर उत्तर भारत के लोग ठिठुर रहे हैं. कुछ इलाकों में तो सुबह होते ही शीतलहर शुरू हो जाती है, जो शाम तो बदस्तूर चलती है. चलिए जानते हैं कि 7 जनवरी का दिन मौसम के लिहाज से कैसा रहने वाला है?
यूपी और बिहार का मौसम कैसा?
यूपी के कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. घने कोहरे के चलते कई जिलों में सर्दी का कहर बरसने वाला है. राजधानी लखनऊ में पारा रात्रि के समय एक से दो डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है. वहीं, बिहार में पूरे प्रदेश में ही ठंड के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के ज्यादातर हिस्सों में तेज ठंडी हवा चल सकती है. आगामी अगले 48 घंटों में राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर, गया, लखीसराय, खगड़िया और भागलपुर में घना कोहरा रह सकता है.
राजस्थान और मध्यप्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में में शीतलहर का येलो अलर्ट बताया गया है. यहां पर लोग कड़ाके की ठंड से जूझ सकते हैं. 10 से 12 जनवरी के बीच राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर और संभाग में बारिश हो सकती है. मध्यप्रदेश में आज से ठंड का दूसरा दौर शुरू हो सकता है. रविवार को उत्तर-पश्चिमी हिस्से से एक मौसमी सिस्टम प्रभाव में आया है, इसका असर पूरे प्रदेश में दिखेगा.
दिल्ली में इस दिन हो सकती हो बारिश
दिल्ली के ज्यादातर स्थानों पर रही कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, आज आसमान साफ़ रहने वाला है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है 8 और 9 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. 10 जनवरी को ठंड अधिक बढ़ सकती है. न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है. 11-12 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.