Gold Silver Price Today: सोना लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता, चांदी में बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का भाव?
Madhya Pradesh Gold Price Today: मध्य प्रदेश सोना-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. लगातार बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर दोनों कीमती धातुओं के बाद आज सोने-चांदी के भाव में कमी देखने को मिली है. यहां देखें प्रदेश के प्रमुख शहरों का भाव!
Gold Silver Price in MP Today: मध्य प्रदेश में रविवार को 22 और 24-कैरेट (K) सोने के भाव में लगातार दूसरे गिरावट देखने को मिली है. 22K सोने के भाव में 250 रुपये तो वहीं 24K सोने के भाव में 270 रुपये गिरावट देखने को मिली है. मध्य प्रदेश में 22K सोना 56,080 प्रति 10 ग्राम और 24K सोना 58,880 प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया है.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रति 10 ग्राम 22k सोने के लिए भाव 57,650 रुपये, भोपाल में 57,070 रुपये, जबलपुर में 56,470 रुपये और ग्वालियर में 56,070 रुपये के भाव पर आ गया है. हालांकि, इन कीमतों में जीएसटी, टीसीएस और अन्य स्थानीय शुल्क शामिल नहीं हैं. यानी खरीदारी करते वक्त कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
चांदी भी हुई सस्ती
चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. मध्य प्रदेश में चांदी की कीमत 1,500 रुपये की गिरावट आई है. इससे पहले शनिवार को चांदी 400 रुपये सस्ती हुई थी. बीते कुछ दिन से हो रही लगातार बढ़ोतरी के बाद शनिवार और रविवार को कटौती देखने को मिल रही है. पिछले महीने यानी जून में चांदी की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था. इस दौरान चांदी महीने की सबसे निचले स्तर 74,800 रुपये प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गई थी.
कैसे पहचानें सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉलमार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है. ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.