MP Gold Silver Price Update Today 24 March 2023: अगर आप सोने में निवेश  (investing in gold) करने की सोच रहे हैं या अपने लिए सोने की ज्वैलरी खरीदने वाले हैं, तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि सराफा बाजार में आज एक बार फिर सोने-चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के (saraapha bazar) सराफा बाजार में बिकने वाले 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने-चांदी के ताजा भाव latest gold silver prices...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना हुआ मंहगा ( MP Gold Price Today)
बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार बात करें सोने की कीमत की तो आज एक बार फिर मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में सोने की कीमत में उछाल देखने को मिली है. बता दें कि जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना कल यानी गुरुवार को 55,130 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, वो आज 55,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. वहीं अगर बात किया जाए (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना 57,890 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 58,520 रुपये प्रति 10 ग्राम  बिकेगा. यानी कुल मिलाकर आज सराफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी आयी है.


चांदी की कीमत में भी उछाल ( MP Silver Price Today)
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है. यानी जो चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी, वो आज 75,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. यानी कुल मिलाकर आज चांदी की कीतम में भी उछाल देखने को मिला है. 


जानिए कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: कन्या और तुला राशि वाले रहें सावधान, जानिए बाकी राशियों का हाल...