Guna Borewell Case Latest Update: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार शाम को 10 वर्षीय सुमित गहरे बोरवेल में गिर गया. इसक घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करा दिया. करीब 16 घंटे से जारी ऑपरेशन पूरा हो गया है. सुमित को बोरवेल से निकाल लिया गया. बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस से सुमित को हास्पिटल ले जाया गया. जहां उसे डॉक्टर की टीम ने मृत घोषित कर दिया. गुना CMHO ने सुमित मीणा के मौत की पुष्टि कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NDRF की टीम पूरी सावधानी से रेस्क्यू कर रही थी. रेस्क्यू के बाद बच्चे को सीधा जिला अस्पताल मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा गया. 45 फीट की खुदाई के बाद से टनल बनाने का काम शुरू किया गया . मौसे पर  108 एंबुलेंस, जेसीबी, पुलिस, स्वास्थ्य और एमपीईबी और एनडीआरएफ की टीम मौजूद रही. साथ कलेक्टर, विधायक आदि भी रात से मौके पर मौजूद रहें. लेकिन आखिरकर सुमित जिंदगी की जंग हार गया


बता दें कि रातभर की खुदाई के बाद एनडीआरएफ की टीम ने 10 फीट टनल बनाने का काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है बच्चा 39 फीट पर फंसा था. आज ही सुमित को बोरवेल से बाहर निकाला गया. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया


ये है पूरा मामला


गुना जिले के राघोगढ़ इलाके के जंजाल क्षेत्र में स्थित ग्राम पिपलिया का रहने वाला 10 साल का मासूम सुमित मीणा बोरवेल में गिर गया. सुमित खेलते वक्त बोरवेल में जाकर गिर गया. जब मीणा परिवार के लोगों को सुमित नहीं दिखा तो उसकी तलाशी के लिए इधर-उधर दौड़ भाग की गई. इसके बाद जब खेत में जाकर बोरवेल में देखा तो सुमित बोरवेल में फंसा हुआ था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद गुना प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. इसी के साथ भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. करीब 16 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सुमित को निकाला गया. सुमित को मेडिकल चेकअप के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सुमित अंततः जिंदगी की जंग हार गया. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!