Pre Wedding Shoot: रेलवे ट्रैक पर प्री वेडिंग शूट करा रहा था जोड़ा, नहीं आई ट्रेन लेकिन हो गया कुछ ऐसा; जिंदगी भर रहेगा याद
pre wedding shoot on railway track: ग्वालियर में दुल्हा-दुल्हन रेलवे ट्रैक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे. इस दौरान ट्रैक पर कोई ट्रेन तो नहीं आई, लेकिन इन जोड़ों के साथ कुछ ऐसा हो गया कि वे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे.
करतार सिंह राजपूत/ग्वालियरः इन दिनों शादियों से पहले प्री वेडिंग का ऐसा जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है कि शादी से दुल्हा-दुल्हन अपनी जान जोखिम में जालकर प्री वेडिंग शूट ( pre wedding shoot) करवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर (gwalior) में सामने आया है. यहां दूल्हा-दुल्हन (groom bride) अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे. इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें देख लिया. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी (DSP)नरेश कुमार अन्नोठिया अपनी गाड़ी को रोककर उनके पास पहुंचे और जमकर फटकार लगाई.
जानिए पूरा मामला
दरअसल ग्वालियर के दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक युवक युवती ( होने बाले दूल्हा दुल्हन ) प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे. इस दौरान कैमरामैन में भी अपनी जान जोखिम में डालकर डालकर रेलवे ट्रेक पर प्री वेडिंग शूट का वीडियो और फोटो बना रहा था. इसी दौरान इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया वहां से गुजर रहे थे. जब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के साथ कई लड़के दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंच गए.
DSP ने लगाई फटकार
डीसीपी ने जब करीब से देखा तो पता चला कि एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें जमकर फटकारा और लताड़ लगाकर वहां से उन्हें भगाया. उन्होंने कहा कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है. ऐसे में थोड़ी सी गलती आपकी जान ले सकती है.
जानिए क्या कहा ट्रैफिक डीएसपी ने!
शादी के पहले दुल्हा-दुल्हन द्वारा रेलवे ट्रैक पर प्री वेडिंग शूट को लेकर ग्वालियर ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि इस समय युवाओं में प्री वेडिंग शूट का क्रेज तेजी से हावी हो रहा है. दुल्हा-दुल्हन अपनी जान की परवाह किए बगैर जान को जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट करवा रहे हैं. ऐसे में युवाओं से निवेदन है कि अपनी जान को जोखिम में डालकर ऐसा कोई काम न करें.
ये भी पढ़ेंः CG News: छत्तीसगढ़ के लोगों को होगा 2000 का प्रॉफिट! अब मात्र 100 रुपये में हो जाएगा ये काम