ग्वालियर: जिले के कंपू थाना इलाके (Kampu police station area of Gwalior) में जया रोग चिकित्सालय समूह (Jaya Rog Hospital Group) के निर्माणाधीन हजार बिस्तर के अस्पताल में निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की भवन के चौथे माले से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई.उमरिया जिले का मजदूर सूरज कुमार चौथी मंजिल पर काम करते समय अपना संतुलन खो बैठा और इमारत से नीचे गिर गया.जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.इस मामले में परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मामले में अभी तक इस चीज का खुलासा नहीं हुआ है कि बिल्डिंग में काम करते-करते अचानक मजदूर कैसे गिर गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Damoh: दवा लेने गई लड़की को अगवा कर रेप, आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज!


मजदूर  1,000 बिस्तर अस्पताल में मजदूरी करने आया था ग्वालियर 
उमरिया जिले का रहने वाला मजदूर सूरज कुमार (Suraj Kumar, a laborer from Umaria district) अपने पिता एवं अन्य भाई बंधुओं के साथ 1,000 बिस्तर अस्पताल में मजदूरी करने ग्वालियर आया हुआ था.बता दें कि मजदूर सूरज कुमार चौथे माले पर काम कर रहा था.तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बिल्डिंग से नीचे गिर पड़ा.जिसके बाद यहां काम कर रहे उसके अन्य परिजन और साथ के मजदूर उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


परिजनों ने ठेकेदार पर लगाए लापरवाही के आरोप  
वहीं मजदूर की मौत के मामले में परिजनों ने भवन ठेकेदार पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. फिलहाल कंपू थाना पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.मजदूर निर्माण कार्य के दौरान कैसे गिरा अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है.