प्यार हो तो ऐसा: पति की मौत पर पत्नी ने भी तोड़ा दम, दोनों ने गले लगकर छोड़ी दुनिया
mp news-ग्वालियर में पति-पत्नी के प्यार का अनोखा मामला सामने आया है. जहां पति की मौत के 20 मिनट के बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. एक घर से उठी दो अर्थियों ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया.
madhya pradesh news-शादी के बंधन में बंधते समय पति-पत्नी साथ जीने और मरने की कसम खाते हैं. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पति को दिए वादे को पत्नी ने निभाया है. दरअसल कैंसर से जूझ रहे पति की मौत के 20 मिनट बाद पत्नी ने भी उससे लिपटकर दम तोड़ दिया.
एक ही घर से एक साथ दोनों की अर्भी उठी और एक साथ ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया
30 साल पहले हुई थी शादी
गंगा-मालनपुर के हरिचरण यादव की शादी 30 साल पहल किशोरी यादव से हुई थी. हरिचरण LIC में बतौर एजेंट काम करते थे, साथ ही गांव में अपनी खेती का काम भी संभालते थे. करीब एक साल पहले उन्हे कैंसर डिटेक्ट हुआ था. कैंसर के कारण धीरे-धीरे उनकी हालत खराब होती चली गई. हरिचरण यादव हर समय अपनी पत्नी किशोरी से कहते थे कि मैं जीना चाहता था, लेकिन भगवान को शायद यही मंजूर है कि मैं तुझे छोड़कर चला जांऊ.
पत्नी ने भी त्यागे प्राण
जानकारी के अनुसार हरिचरण यादव ने रविवार शाम साढे़ 4 बजे कैंसर के कारण दम तोड़ दिया. अस्पताल से उनका शव परिजन घर पहुंचे तो यह सदमा पत्नी किशोरी झेल नहीं पाईं. पति की मौत के 20 मिनट बाद ही शव से लिपटकर रोते-रोते किशोरी ने भी प्राण त्याग दिए. दोनों का यह प्रेम एक अमर कहानी बन गया जिसने गांव वालों को रोने पर मजबूर कर दिया. दोनों का अंतिम संस्कार गंगा-मालनपुर गांव के श्मशान घाट पर एक साथ किया गया. पूरे गांव ने दोनों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
दोनों में था अटूट प्रेम
इन दोनों के प्रेम के बारे में गांव के लोगों का कहना है कि दोनों में आपस में अटूट प्रेम था. ग्रामीणों ने बताया कि जब भी कभी गांव में किसी दंपती का झगड़ा होता था तो दोनों ही सुलह कराते थे. दोनों के बीच बड़ा गहरा प्रेम संबंध था. हरिचरण हर बात किशोरी की सलाह से ही करते थे तो वहीं किशोरी बाई भी बिना पति को बताए कोई काम नहीं करती थीं.