mp news-मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बदनामी होने पर यंग कपल ने पुलिस में जाकर मामला दर्ज कराया. जब पुलिस ने मामले की जांच की पता चला की कपल के पड़ोसी ने ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. 


क्या है मामला
ग्वालियर-झांसी रोड हाइवे पर बसे कल्याणी गांव में पिछले पांच दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गांव के ही एक 28 साल के युवा दंपती के कुछ आपत्तिजनकर वीडियो हैं. जब दंपती की गांव में बदनामी हुई तो उन्हें इस वीडियो के बारे में पता चला. वीडियो की जानकारी होने के बाद दंपती ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया. 


मोबाइल से किया रिकवर 
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. हालांकि उसने ये वीडियो शूट नहीं किया है, यह वीडियो उसे मोबाइल में मिला था. आरोपी ने कुछ लोगों को वीडियो वायरल करने की बात स्वीकार की है. पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने वीडियो किस-किस को भेजा है. 


खराब फोन बेचा था
जानकारी के अनुसार दंपती ने अपना फोन खराब होने के बाद पड़ोस में रहने वाले युवक को भेजा था. पुलिस का कहना है कि युवक ने मोबाइल सुधरवाते समय डेटा रिकवर करवाया. मोबाइल में रिकवर किए गए डेटा के दौरान उसे दंपती का पर्सनल वीडियो मिल गया. इसके बाद आरोपी ने शरारत करते हुए इस वीडियो को वायरल कर दिया. 


मजाक में किया था शूट 
जानकारी के अनुसार यह वीडियो दंपती ने मजाक में शूट किया था. बाद में, जब उनका मोबाइल खराब हो गया, तो उन्होंने वीडियो और अन्य पारिवारिक वीडियो डिलीट कर दिए थे. उन्होंने खराब मोबाइल के गांव में पड़ोस में रहने वाले एक युवक को बेच दिया था. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 


यह भी पढ़े-आधीरात में दबंगों ने तबाह किया आशियाना, झोपड़ी और फसल पर चलाया ट्रैक्टर, महिला बोली-मुंह पर की पेशाब


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!