इस जिले में बनेगा `हनुमान लोक`, उज्जैन के `महाकाल लोक` की तर्ज पर होगा डिजाइन!
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर दंदरौआ धाम में अब हनुमान लोक बनेगा. इसे बिल्कुल उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. शुक्रवार को मंदिर के महंत स्वामी रामदास महाराज ने इस बात की जानकारी दी.
MP News/प्रियांशु यादव: मध्य प्रदेश समेत देश के प्रमुख हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम में हनुमान लोक बनेगा. यह जानकारी दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी रामदास महाराज ने दी. देश में डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रसिद्ध भिंड जिले के दंदरौआ धाम में जल्द ही हनुमान लोक बनने जा रहा है. कुछ दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दंदरौआ धाम पहुंचे थे.
रामदास महाराज से चर्चा के दौरान हनुमान धाम का विकास एवं विस्तार श्री हनुमान लोक के रूप में करने का प्रस्ताव आया, जिसे मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री दोनों के द्वारा सैद्धांतिक रूप से स्वीकार किया गया. दंदरौआ सरकार ने न्यास के सभी पदाधिकारियों ने आम भक्तजनों से अपील की है कि वह हनुमान लोक को बनाने के लिए 3 महीने के अंदर अपने सुझाव दें, जिससे जिससे हनुमान लोक भव्य और सुंदर बन सके.
कैसा होगा हनुमान लोक
रामदास महाराज ने बताया कि फिलहाल हनुमान लोक का डिजाइन फाइनल नहीं है. इस पर काम चल रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि हनुमान लोक में फुव्वारे, तालाब, पार्क और चौड़ी सड़कें जैसी कई सुविधाओं होंगी, जिससे पर्यटकों को हनुमान लोक देखने के लिए आकर्षित किया जा सके. फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि हनुमान लोक कितनी राशि और कितनी जमीन पर बनाया जाएगा. रामदास महाराज ने संकेत दिए हैं कि हनुमान लोक उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा.
VIDEO: भालू की मस्ती देख लोटपोट हुए लोग, नहीं देखा होगा ऐसा मस्तीखोर जानवर!
कुछ दिन पहले गए थे मुख्यमंत्री
दंदरौआ धाम वाले हनुमान को डॉक्टर हनुमानजी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से बड़े से बड़े रोग ठीक हो जाते हैं. भिंड जिले के इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री तोमर भी यहां पहुंचे थे. यहां सीएम ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद धाम के महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. 35 मिनट सीएम शिवराज सिंह चौहान दंदरौआ धाम पर रुके.