madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के पांढुर्णा में पत्नी की कुल्हाड़ से हमला कर हत्या  करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी के सामने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के समय महिला गहरी नींद में सो रही थी. पिछले तीन-चार दिन से पति-पत्नी के बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद चल रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. 


क्या है मामला
पूरा मामला हिवरा पृथ्वीराम का है जहां आरोपी राजू पाटिल और पद्मा पाटिल में कुछ दिनों से चरित्र संदेह को लेकर विवाद चल रहा था. घटना वाले दिन भी दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद जब पत्नी सो गई तो पति ने कुल्हाड़ी उठाई और उसपर हमला कर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से पद्मा पति राजू को खाना भी नहीं दे रही थी, जिससे उनके बीच विवाद और बढ़ गया था. 


बेटी ने मचाया शोर
घटना के बाद डरी सहमी बेटी ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया. उसके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, महिला की लाश और घर में जगह-जगह खून फैला देखकर वे घबरा गए. पड़ोसियों ने 100 डायल पर कॉल पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बेटी ने पुलिस को बताया कि माता-पिता के बीच पहले विवाद हुआ था. इसके बाद पिता कुल्हाड़ी लेकर आए और मां पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. 


पति किसान और पत्नी मजदूरी करती थी
जानकारी के अनुसार आरोपी राजू पाटिल पेशे से किसाना है, उसके पास करीब 3 एकड़ जमीन है. वहीं उसकी पत्नी पद्मा मजदूरी करती थी. दोनों की एक बेटी है जिसकी उम्र 17 साल है. उनका एक बेटा भी था, जिसकी 7 साल पहले मौते हो चुकी है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. 


यह भी पढ़े-खरगोन में कार का ट्रायल लेने गया था युवक, अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, फिर जो हुआ


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!