Jokes in Hindi: अगर हम दिन की शरुआत हंसते हुए करते हैं तो पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते हैं. हमेशा हंसते रहने से हम स्वस्थ रहते हैं और मानसिक तनाव से ग्रसित होने से बच जाते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे धमाकेदार वायरल चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसें पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते हैरान हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. सारे दिन फोन पर चैटिंग करते रहने का नतीजा,
पापा- बेटा क्या कर रहा है? 
पप्पू- पापा वर्षा आने वाली है..
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक, सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूं...


2. पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बात बोलो जिसेमें 
पहली बात सुनकर मैं खुश हो जाउं और दूसरी बात सुनकर नाराज हो जाऊं...
पति- पहली बात की तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात कि लानत है ऐसी जिंदगी पर


3. लड़की- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
लड़का- जान से भी ज्यादा..
लड़की- मेरे लिए चांद तारे तोड़ कर लाओगे ?
लड़का- तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखकर मनाएंगे...


4. खतरनाक जोक- पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा 1000 रुपये जज साहब ने सुनाई
तब संता ने जज को पुछा - दुसरा एक थप्पड मार दुं?
जज गुस्से से- क्यों.?
संता- क्योंकि छुट्टा नहीं है मेरे पास 2000 रुपये का नोट है..


5. पत्नी - जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
पति - नहीं बेबी... कुछ और बताओ! मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.
पत्नी - क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं?
पति - कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी.


6. शहर की लड़की गांव का लड़का
शहर की लड़की की शादी गांव में हो गई. लड़की से घास डालने को बोला गया.
लड़की- भैंस के मुंह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई 
सासु मां बोली क्या हुआ बहू ?
लड़की बोली भैंस अभी कोलगेट कर रही है....


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)