Bhopal News: मंगलवार देर शाम MP में दो IAS अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. IAS डॉ. राजेश राजौरा को मुख्यमंत्री कार्यालय का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं, IAS डॉ. संजय शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP के 2 IAS को बड़ी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के दो IAS अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.  लंबे समय के बाद  मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव स्तर के अफसर की पदस्थापना हुई है. IAS डॉ. राजेश राजौरा को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय का भी जिम्मा सौंपा गया है. मध्य प्रदेश शासन ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


उनके आलावा IAS डॉ. संजय शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है. महिला एवं बाल विकास विभाग व प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग संजय कुमार शुक्ला को CM कार्यालय में मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. दोनों ही अधिकारियों को वर्तमान कार्य के साथ-साथ ये दायित्व सौंपा गया है.


रश्मि अरुण शमी को अतिरिक्त प्रभार
इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.  इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Modi 3.0 Cabinet: मंत्री पद मिलते ही सोशल मीडिया पर बदल गए बायो, पिन कर के लगा लिए शपथ के वीडियो


वीणा राणा संभाल रही थीं पद
बता दें कि IAS संजय शुक्ला की नियुक्ति से पहले वरिष्ठ IAS वीरा राणा मुख्य सचिव का पद संभाल रही थीं. उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो सितंबर 2024 से पहले पूरा होने वाला था. उससे पहले ही संजय शुक्ला को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वीरा राणा मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव रही हैं. उनसे पहले 1960 बैच की IAS निर्मला बुच 1990 से लेकर 1992 तक MP की मुख्य सचिव रहीं. 


इनपुट- भोपाल से आकाश द्विवेदी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया


ये भी पढ़ें- क्या MP में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है?