Ministers Bio Change: मोदी 3.0 कैबिनेट गठन हो गया है. मंत्रियों के मंत्रालय भी मिल गए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्रियों का बायो बदल गया है. इसके अलावा मंत्रियों ने अपनी शपथ के वीडियो भी पिन कर लिए हैं. मध्य प्रदेश के खाते में इस बार 7 मंत्रालय आए हैं. तस्वीरों में देखिए सोशल मीडिया बायो-
Modi Cabinet Ministers Bio Change: मोदी 3.0 सरकार के विभागों का बंटवारा हो चुका है. कुल 72 कैबिनेट, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्रियों ने शपथ भी ले ली है. मध्य प्रदेश से कुल 5 सांसदों को केंद्र में जगह मिली है. इन 5 मंत्रियों के पास 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी है. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सोशल मीडिया पर सभी का बायो चेंज हो गया है. साथ ही मंत्रियों ने अपनी शपथ का वीडियो भी पिन कर लिया है. तस्वीरों में देखिए मध्य प्रदेश से बने केंद्रीय मंत्रियों को सोशल मीडिया पर बायो क्या हो गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया- MP की गुना लोकसभा सीट से सांसद बने ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी कैबिनेट 3.0 में भी शामिल हैं. उन्हें दो मंत्रालय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यानी वे केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बन गए हैं. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बायो चेंज करते हुए लिखा- केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, भारत सरकार। प्बलिक सर्वेंट और क्रिकेट प्रेमी.
पिन किया वीडियो- इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने शपथ ग्रहण का वीडियो भी पिन किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं...
शिवराज सिंह चौहान- विदिशा लोकसभा सीट से जीतकर केंद्रीय मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान को भी 2 मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया गया है. यानी वे केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री है. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बायो चेंज करते हुए लिखा- भाई और मामा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश.
वीरेंद्र खटीक- MP की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद वीरेंद्र खटीक को एक बार फिर मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बायो चेंज करते हुए लिखा- सामाजिक न्याय और अधिकारिता केंद्रीय कैबिनेट मंत्री. MP, टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश).
वीडियो- केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने शपथ का वीडियो पिन किया है. उन्होंने लिखा- विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने हेतु आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में पुनः कैबिनेट सहयोगी के रूप में शपथ लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं प्रधानमंत्री जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और गृह एवं सहकारिता मंत्री जी का हृदय से आभारी हूं। देश की समृद्धि और जनसेवा के लिए अहर्निश तत्पर रहूंगा.
दुर्गादास उइके- बैतूल लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बने दुर्गादास उइके को जनजातिय केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. इसके बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया बायो चेंज करते हुए लिखा- जनसेवक. राष्ट्रहित सर्वोपरि. केंद्रीय राज्य मंत्री. सांसद (लोकसभा बैतूल-हरदा-हरसूद मध्य प्रदेश)
सावित्री ठाकुर- मध्य प्रदेश की धार लोकसभा सीट से सांसद सावित्रि ठाकुर को महिला एवं बाल कल्याण केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश से 5 सांसद- ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, वीरेंद्र खटीक, दुर्गादास उइके और सावित्री ठाकुर को केंद्र में जगह मिली है.
विभागों का बंटवारा- सोमवार को मोदी कैबिनेट 3.0 के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है. 72 मंत्रियों में प्रधानमंत्री, 30 कैबिनेट मंत्री, 5 केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 केंद्रीय राज्य मंत्री शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़