Rohit Sharma: 'उतार-चढ़ाव सहित सभी को थैंक यू..' रोहित के भावुक पोस्ट से डरे फैंस, कहीं रिटायरमेंट का इशारा तो नहीं?
Advertisement
trendingNow12582795

Rohit Sharma: 'उतार-चढ़ाव सहित सभी को थैंक यू..' रोहित के भावुक पोस्ट से डरे फैंस, कहीं रिटायरमेंट का इशारा तो नहीं?

Rohit Sharma: पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नीदें उड़ी हुई हैं. एक तरफ संन्यास के कयास तो दूसरी तरफ हार की टेंशन से रोहित परेशान नजर आए. साल 2024 के आखिरी दिन रोहित शर्मा ने एक यादगार वीडियो शेयर किया जिससे फैंस डरे हुए हैं.

 

Rohit Sharma

Rohit Sharma: पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नीदें उड़ी हुई हैं. एक तरफ संन्यास के कयास तो दूसरी तरफ हार की टेंशन से रोहित परेशान नजर आए. साल 2024 के आखिरी दिन रोहित शर्मा ने एक यादगार वीडियो शेयर किया जिससे फैंस डरे हुए हैं. वीडियो शेयर होते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी. स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित के वीडियो पर लव रिएक्ट किया है. 

उतार-चढ़ाव भरा रहा 2024

रोहित शर्मा के लिए साल 2024 उतार चढ़ाव से भरा नजर आया. रोहित ने इस साल अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज कर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. लेकिन इसके बाद जब बारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की आई तो रोहित शर्मा ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए. हिटमैन की फॉर्म टेस्ट में सवालिया निशान रही है. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होती नजर आई. जिसके चलते रोहित की कप्तानी पर भी सवाल देखने को मिले. 

रोहित ने लिखा भावुक पोस्ट

रोहित ने 2024 की यादों से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में टीम के सभी प्लेयर्स हिटमैन के साथ हैं और 2024 टी20 वर्ल्ड कप भी यादें भी नजर आईं. रोहित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'सभी उतार-चढ़ावों और बीच की हर चीज के लिए, 2024 को धन्यवाद.'

ये भी पढ़े.. पंत की बेइज्जती नहीं फिर क्या? ट्रेविस हेड ने खोला 'अश्लील' जश्न का राज, चारो तरफ मचा बवाल

सिडनी में लेंगे संन्यास?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मैच रोहित शर्मा के लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है. रोहित इस मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हिटमैन के इंस्टाग्राम पोस्ट से ही फैंस घबराए नजर आए और कमेंट्स में चैंपियन कप्तान को बधाईयां दी. 

Trending news