अंतिम समय में भारत के हाथ से फिसली बाजी; अफ्रीका ने तीन विकेट से जीता मैच
Ind vs SA: भारत और अफ्रीका के बीच हो रहे टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया.
Ind vs SA: भारत और अफ्रीका के बीच हो रहे टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई और 20 ओवर में महज 124 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछे करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम वरुण चक्रवर्ती के स्पिन के आगे बेबस नजर आई लेकिन अंतिम समय में स्टब्स ने टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ अफ्रीका ने 1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली है.
भारत की खराब शुरूआत
गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी ज्यादा खराब रही, बता दें कि भारतीय टीम को जीरो रन के योग पर पहला झटका लग गया, जब पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन बिना खाता खोले चलते बने, इसके बाद तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी दूसरे ओवर में आउट हो गए, कैप्टन सूर्य कुमार यादव भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर चलते बने, लगातार विकेटों का पतझड़ लगा रहा और टीम 124 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाया, उन्होंने नाबाद 39 रनों की पारी खेली.
चक्रवर्ती के 5 विकेट
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम वरूण चक्रवर्ती को समझने में नाकाम नजर आ रही थी. हालांकि स्टब्स ने एक बार फिर अपने काबिलियत का लोहा मनवाया और टीम को जीत दिलाई, वहीं भारत की तरफ से वरूण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, इसके अलावा रवि विश्नोई और अर्शदीप सिंह को एक- एक विकेट मिले. इस जीत के साथ अफ्रीका ने 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है, सीरीज का अगला मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी, हालांकि इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!