Baran News: बारां के किशनगंज कस्बे के निकट एनएच-27 पर रानीबड़ौद तिराहे के पास एक ट्रोले ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
बाइक सवार पत्नी के साथ बकनपुरा गांव से बारां जा रहा था. हादसे में बाइक चालक बकनपुरा निवासी सुर्मेंद्र सिंह सरदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी जसवीर कौर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको कस्बे के अस्पताल में लाकर प्राथमिक उपचार कर बारां जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीआई मीणा ने बताया कि बाइक को टक्कर देने के बाद ट्रोला चालक मौके से वाहन को भगा ले गया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रोले को फतेहपुर टोल प्लाजा से डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा कराया है.