IND vs WI Test & ODI Squads: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. बता दें कि क्रिकेट फैंस अगले महीने शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अटकलें थीं, लेकिन इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में शामिल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुजारा टीम इंडिया से बाहर
टीम इंडिया के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पुजारा के खराब प्रदर्शन के कारण यह निर्णय लिया गया है. वहीं यशस्वी जायसवाल को खुद को साबित करने का मौका दिया गया है.


MP Politics: चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, ये पूर्व विधायक आज कांग्रेस में होगा शामिल!


साथ ही इस सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली. अजिंक्य रहाणे उप-कप्तान के रूप में खेलेंगे, जबकि केएस भरत ने टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है.  मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और ईशान किशन को भी मौका दिया गया है.  ईशान किशन, जिन्होंने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, को वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में जगह मिली है.


भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.


भारत टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.