मोहन सरकार के मंत्री का बयान, वास्कोडिगामा ने नहीं चंदन व्यापारी ने खोजा था भारत
Inder Singh Parmar: मोहन सरकार में मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत की खोज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अमेरिका को लेकर भी बड़ी बात कही है.
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल के बीयू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत की खोज वास्कोडिगामा ने नहीं बल्कि चंदन नाम के व्यापारी ने की थी. हमें गलत इतिहास अब तक पढ़ाया गया है, इसके अलावा उन्होंने अमेरिका की खोज पर भी बयान दिया, मंत्री परमार का कहना है कि अमेरिका की खोज भी कोलंबस ने नहीं बल्कि हमारे ही पूर्वजों ने की है. जिसके रिकॉर्ड आज भी मौजूद हैं. उच्च शिक्षा मंत्री का यह बयान फिलहाल चर्चा में बना हुआ है.
भारत की खोज पर बड़ा बयान
बीयू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा 'यह बात खुद वास्कोडिगामा ने लिखी है कि व्यापारी चंदन उसकी जहाज के आगे-आगे चल रहा था, इसलिए भारत की खोज चंदन व्यापारी ने ही की है. लेकिन हमें हमेशा गलत इतिहास पढ़ाया गया है. क्योंकि चंदन नाम के व्यापारी का जहाज वास्कोडिगामा के जहाज से भी चार गुना बड़ा था. मंत्री इंदर सिंह परमार ने जब यह बात कही थी तब राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव भी मौके पर मौजूद थे.
दरअसल, यह कोई पहला मौका नहीं है जब भारत की खोज को लेकर बयानबाजी हुई है. इससे पहले भी कई दिग्गजों ने अपने बयानों में वास्कोडिगामा को भारत की खोज का अधिकारी नहीं माना है, ऐसे में अब प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर इसी मुद्दे को लेकर बयान देकर फिर से यही मामला छेड़ दिया है.
इतिहास में वास्कोडिगामा को जाता है भारत की खोज का श्रेय
बता दें कि इतिहास के मुताबिक भारत की खोज का श्रेय वास्कोडिगामा को जाता है, लेकिन इस पर कई बार विसंगतियां देखने को मिली थी. माना जाता है कि 20 मई 1498 को वास्कोडिगामा भारत के कालीकट पहुंचे थे, जबकि वह 1447 में भारत की खोज में निकले थे. लेकिन वास्कोडिगामा को लेकर भारत में आज भी कई मत देखने को मिलते हैं. इसलिए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बयान को लेकर चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में बढ़ेंगे सोयाबीन के दाम ? मोहन कैबिनेट का फैसला, मोदी सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!