India vs Australia 2023: भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सीनियर चयन समिति ने पहले 2 वनडे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि रविंद्र जडेजा उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं तीसरे और आखिरी वनडे मैच के में रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे और हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया अपने घर में 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) खेलेगी. 


टीम कुछ इस प्रकार हैं- 



ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया
पहले 2 वनडे के लिए टीम इंडिया 
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर.


तीसरे वनडे के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर.


इस खपर पर अपडेट जारी है.