MP Rakshabandhan Special Train:  रक्षाबंधन पर रेलवे ने मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है. त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह विशेष ट्रेन मध्य प्रदेश के विभिन्न रूटों पर सिर्फ एक दिन के लिए चलेगी. विंध्य अंचल के लोगों के लिए यह ट्रेन चलने से फायदा होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस रूट पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन


भारतीय रेलवे ने रीवा से भोपाल के रानी कमलापति और फिर रानी कमलापति से रीवा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 17 अगस्त 2024 के दिन चलेगी. इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जो यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में  रखते हुए बनाए गए हैं.  इस ट्रेन की विशेषता है कि ये सिर्फ एक दिन के लिए ही चलेगी ताकि रक्षाबंधन के दिन यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके.


ट्रेन का समय 


यह स्पेशल गाड़ी सतना, मैहर, कटनी, मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी. रीवा से रानी कमलापति के बीच चलने वाली इस गाड़ी की संख्या 02190 है. जो रीवा स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे चलेगी और रात में 21:15 बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी. फिर इसी स्टेशन से थोड़े समय बाद वापस रीवा के लिए एक ट्रेन रवाना होगी. थोड़ी देर बाद यही ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 07:20 रीवा पहुंचेगी. 


ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे. इसमें एसी कोच के डिब्बों के साथ स्लीपर और जनरल के डिब्बे शामिल होंगे. इसमें 1 एसी फर्स्ट क्लास का डिब्बा,  2 एसी सेकेंड क्लास के डिब्बे ,  4 एसी थर्ड क्लास के डिब्बे ,  11 स्लीपर क्लास के डिब्बे ,  2 जनरल क्लास का डिब्बे , 1 जेनरेटर कार और 1 एसएलआरडी (सामान)  सह गार्ड वैन रहेगा. बता दें कि रीवा और आसपास के लोग बड़ी संख्या में भोपाल में रहते हैं. ऐसे में त्योहार के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए रीवा से भोपाल के बीच यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. ताकि यात्रियों को रुटीन पर चलने वाली ट्रेन के अलावा भी मौका मिल सके. 


ये भी पढ़ेंः आज रात एक दिन के लिए खुलेंगे नागचंदेश्वर मंदिर के कपाट, जानें क्या है रहस्यमय इतिहास