Cancelled Trains/शैलेंद्र सिंह ठाकुर: छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला नहीं थम रहा है. रेलवे ने एक बार फिर ट्रैकों की सुरक्षा व रखरखाव के बहाने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. बताया गया है कि 16 से 23 अगस्त तक सुधार कार्यों के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल प्रशासन की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और बारिश में ट्रैकों के रखरखाव के बहाने पिछले एक महीने से ज्यादा समय से यात्री ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला चल रहा है, जिसके कारण यात्रियों को लगातार परेशानी हो रही है. खास कर ट्रेनों में रोजाना आना-जाना करने वाले यात्री ज्यादा परेशान हैं. इससे पहले रेलवे ने रांजनांदगांव रेल खंड में इंटरलॉकिंग के चलते छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से होकर महाराष्ट्र जाने वाली 17 गाड़ियों को कैंसिल कर दिया था.


रद्द होने वाली ट्रेनें


- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


- 17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


- 16 से 22 अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


- 17 से 23 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


- 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


- 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


- 17 से 23 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.