पहले चाकू से गोदा शरीर, फिर बीच सड़क पर रेता गला, पड़ोसी से हुआ था विवाद
mp news-इंदौर में बीच बाजार में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमलावर ने युवक पर चाकू से तब तक हमले किए, जब तक उसकी जान नहींं चली गई.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है, मामला शहर के परदेशीपुरा इलाके है. शुक्रवार दोपहार में भरे बाजार में युवक की हत्या कर दी गई है, हमलावर ने उस पर चाकू से 18 वार किए. हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान विनोद राठौर के रूप में हुई है.
वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पीछे से किया हमला
आरोपी ने सड़क पर जा रहे विनोद को पहले धक्का दिया, धक्का लगने से विनोद सड़क पर गिर गया. इसके बाद बदमाश ने उस पर चाकू से ताबतोड़ वार कर दिए. आरोपी ने करीब 18 बार उसके शरीर को चाकू से गोदा, जिससे वो तड़पने लगा. इसके बाद बदमाश ने चाकू से उसका गला रेत दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान कई लोग सड़क पर मौजूद थे, बीच बाजार हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.
पड़ोसी से हुआ था विवाद
विनोद राठौर रेलवे स्टेशन के पास गुरुकृपा होटल पर वेटर का काम करता था. बताया जा रहा है कि वह गणेश नगर में रहता था. जानकारी के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले युवक से उसका विवाद हुआ था. इस हत्याकांड में प्रमोद साईं यादव का नाम सामने आया है. आरोपी कुलकर्णी भट्ठा इलाके का रहने वाला है.
पुलिस तलाश में जुटी
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. एसीपी सीमा अलावा ने बताया कि हत्या की वारदात को डमरू वाले उस्ताद चौराहे के पास अंजाम दिया गया. पुलिस हमलावर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.