इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर से एक गजब की तस्वीर सामने आई है. हाल ही में मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं. जहां इंदौर में कांग्रेस के एक नेता पार्षद का चुनाव जेल में रहते हुए जीत गए. अब जब उन्हें जेल से चुनाव जीतने के बाद जमानत मिली तो उनके समर्थकों की खुशी का ठिकाना न रहा. समर्थकों को खुशी इतनी हुई कि नवनिर्वाचित पार्षद का उनके समर्थकों ने दूध से अभिषेक किया. बताया जा रहा है कि पार्षद कांग्रेस के एक दिग्गज नेता के करीबी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉर्ड नंबर 22 से चुनाव जीते हैं राजू भदौरिया 
दरअसल, मामला इंदौर के वॉर्ड नंबर 22 से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी राजू भदौरिया को टिकट दिया था. लेकिन चुनाव के दिन 6 जुलाई को इन पर बीजेपी पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में धारा 307 जैसी गंभीर धारा में केस दर्ज हुआ था. हीरानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और 13 जुलाई को राजू भदौरिया की राजस्थान के कोटा से गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया था. 


जेल से जीता चुनाव
इंदौर नगर निगम चुनाव का रिजल्ट आया उस दिन राजू भदौरिया जेल में थे. लेकिन चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आया और नेता जी जेल में रहते ही पार्षद बन गए. 24 अगस्त को उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई. फिर क्या एक तो नेता जी पार्षद बन गए दूसरा वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के करीबी हैं, ऐसे में नेता जी का जलवा तो सड़कों पर दिखना ही था और दिखा भी. 


दूध से हुआ अभिषेक 
नवनिर्वाचित पार्षद के जमानत की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. कांग्रेस के कार्यकर्ता लाव-लश्कर और ढोल नगाड़े के साथ के साथ सुबह जेल पहुंचे और जेल से बाहर आते ही राजू भदौरिया का स्वागत किया गया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों गाड़ियों के साथ वार्ड नंबर 22 तक जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं का जोश इतने में ही खत्म नहीं हुआ, वार्ड में पहुंचते ही नेता जी का दूध से अभिषेक किया गया. एक तरफ उन्हें दूध से नहलाया जा रहा था जिसमें गुलाब की पत्ती भी डाली गई थी तो वहीं दूसरी तरफ जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


वहीं जमानत पर बाहर आए कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने कहा कि हर चीज का हिसाब होगा, आज इनका वक्त है जब हमारा वक्त आएगा तब जरूर हिसाब चुकाया जाएगा. बता दें इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में भी कई नेता पार्षद का चुनाव जेल में रहते हुए जीते हैं उन्ही में कांग्रेस के राजू भदौरिया का नाम भी शामिल है.


ये भी पढ़ेंः Indian Railway: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से मिलेगी यह सुविधा