भारतीय रेलवे Indian Railway ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. जिसका फायदा इंदौर सहित पूरे मालवा-निमाड़ के यात्रियों को मिलेगा. भारतीय रेलवे ने आज से एक नई ट्रेन की शुरुआत की है.
Trending Photos
Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर अहम कदम उठाती रहती है. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए भी ऐसी ही खुशखबरी है. क्योंकि अब प्रदेश के लोगों को लिए दिल्ली का रेल सफर और भी आसान होने जा रहा है. क्योंकि अब नई दिल्ली से इंदौर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन शुरू होने वाला है. इस ट्रेन के संचालन से प्रदेश के लोगों को अब दिल्ली आने और जाने में आसानी होगी.
हफ्ते में तीन दिन चलेगी ट्रेन
नई दिल्ली से इंदौर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी. आज यह ट्रेन शाम 4 बजकर 45 बजे इंदौर से चलेगी और कल यानि अगले दिन गुरुवार को सुबह 5 बजकर 5 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
नई दिल्ली से यह ट्रेन गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी, गुरुवार को यह ट्रेन 5 बजकर 15 मिनट पर गुरुवार से चलेगी और अगले दिन यानि शुक्रवार को ट्रेन इंदौर में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर पुहंचेगी. ट्रेन बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज, मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर और मथुरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. अधिक जानकारी के लिए लोग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं.
इस ट्रेन के शुरू होने से मालवा-निमाड़ सहित दिल्ली से इंदौर आने वाले सभी लोगों को फायदा होगा. इसके अलावा ट्रेन के शुरू होने इंदौर से दिल्ली का सफर और भी आसान हो जाएगा. बता दें कि रेलवे ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, भारतीय रेलवे ने मुंबई के लिए इस साल 19 अगस्त से निम्नलिखित गैर-एसी सेवाओं की जगह 10 और एसी लोकल सेवाएं शुरू की हैं.