शिव शर्मा/इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों तनवीर जो इंदौर के रहने वाले हैं और उनका टूर एंड ट्रेवल्स का काम काज है. उन्होंने पिछले दिनों मुंबई से जेहाद की फ्लाइट बुकिंग करवाने हेतु 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को की थी. इंदौर क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपी मुज्क्किर खान निवासी उत्तर प्रदेश एवं सेफ खान निवासी बदायू उत्तर प्रदेश को मुंबई से गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई लोगों को ठग चुके हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपियों से जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि. उन्होंने कोलकाता पश्चिम बंगाल के फरियादी तनवीर से 10 लाख रुपए की इसी तरह से धोखाधड़ी की है. इसी तरह से उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी उन्होंने जावेद फरियादी से 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. वहीं उत्तर प्रदेश के बिसौली में भी उन्होंने वीजा करवाने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं आरोपियों ने मुरादाबाद के आवेदक हाजी शमीम से भी वीजा करवाने के नाम पर ढाई लाख रुपयों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया.


दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की थी
 जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन पर दिल्ली पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा भी की थी. इसके बारे में आरोपियों को जानकारी लग गई थी जिसके बाद से आरोपी वेश बदलकर मुंबई सहित अन्य जगहों पर रह रहे थे. लेकिन उसके बाद भी वह लगातार ऐसे लोगों को टारगेट कर वीजा करवाने की बात कर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं आरोपी गूगल के माध्यम से टूर एंड ट्रेवल्स के नम्बर निकाल देते थे और बल्क में सऊदी अरब की यात्रा करवाने के नाम पर उन्हें अपने झांसे में लेते और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.


यह भी पढ़ें: MP News: जानिए सिंधिया समर्थक मंत्री को क्यों बोलना पड़ा- मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले पर कार्रवाई हो


 


आरोपियों को विभिन्न भाषाओं का ज्ञान भी था, जिसके कारण वह किसी भी व्यक्ति को फोन लगाकर संबंधित लैंग्वेज में बात कर उन्हें अपने झांसे में ले लेते थे और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे देते थे.