पुष्पेंद्र वैद्य/इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में एक होटल के अधिकारी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है. जहां अल्बा बैरिस्टो होटल में एक युवक वेज बिरयानी खाने गया था. उसने वेज बिरयानी का ऑर्डर किया. लेकिन उसे चिकन बिरयानी परोस दी गई. जिसके बाद होटल में हंगामा होने लगा. वहीं होटल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की. लेकिन तब तक आक्रोशित लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने होटल कर्मचारियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होटल मैनेजर पर केस दर्ज
दरअसल इंदौर के विजय नगर पुलिस ने एक होटल के अधिकारी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. होटल में युवक वेज बिरयानी खाने गया था, उसे चिकन बिरयानी परोस दी गई. विजय नगर थाने में फरियादी आकाश कुमार दुबे निवासी शालीमार की शिकायत पर अल्बा बैरिस्टो होटल के मैनेजर स्वप्निल गुजराती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट गई है.


जानिए पूरा मामला
बता दें कि फरियादी आकाश कुमार दुबे सोमवार शाम होटल में पहुंचे थे. उन्होंने वेज बिरियानी ऑर्डर की थी. मगर होटल के कर्मचारियों की लापरवाही से उनके पास जो बिरयानी आई, उसमें नानवेज निकला इसके बाद होटल में हंगामा खड़ा हो गया था. होटल प्रबंधन ने मामले को दबाने की बहुत कोशिश की मगर पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद फरयादी आकाश दुबे ने विजय नगर थाने पहुंचा कर अल्बा बैरिस्टो होटल के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाई. 


जानिए क्या कहा डीसीपी ने
वहीं पूरे मामले में डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताय कि आकाश कुमार दुबे सोमवार को विजय नगर पुलिस से शिकायत की है, कि वह वेज बिरयानी खाने अल्बा बैरिस्टो होटल में  गए थें. लेकिन उन्हें होटल के कर्मचारियों ने चिकन बिरयानी परोस दिया. पूरे मामले में अल्बा बैरिस्टो होटल के मैनेजर सवप्रिल गुजराली के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है. 


ये भी पढ़ेंः MP Politics: उज्जैन में महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान नजरबंद, CM शिवराज को देना चाहती थीं ज्ञापन