इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना इंदौर के युसूफ को भारी पड़ गया. उसके घर में पीएम मोदी की तश्वीर देखकर मकान मालिक प्रताणित करने लगा और मारकाट की धमकी देने लगा. इससे डरी हुई उसकी मां को हार्ट अटैक भी आया. पीर गली में किराये के मकान में रहने वाला पीड़ित युसूफ ने मंगलवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में पहुंचकर इसकी शिकायत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच के बाद होगी कार्रवाई
फरियादी की शिकायत सुन जनसुनवाई में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही थाना प्रभारी को जल्द ही मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.


मारकाट करने की दी धमकी
युसूफ ने अपनी अर्जी में बताया कि वो पीर गली में किराये के मकान में रहता है और उसने अपने घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा रखी है. उसने आरोप लगाया कि उसका मकान मालिक उस पर पीएम की तस्वीर हटाने के लिए दबाव बना रहा है. युवक के मुताबिक, मकान मालिक ने उसे धमकी दी है कि तस्वीर हटाए या मकान खाली करे. अगर ऐसा नहीं किया तो वह मारकाट करेगा.


ये भी पढेंः PM मोदी ने 5 लाख लोगों को दिया सपनों का घर, खुद करवाया 'गृह प्रवेश'


संघ से जुड़े होना नापसंद
युसूफ ने बताया कि वो पीरगली में शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुलतान मंसूरी के मकान में कई वर्षों से किराए से रहता है. उसने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित हूं. मैं उनके आर्टिकल भी पढ़ता रहता हूं. मैं संघ की गतिविधियों में भी शामिल होता हूं, यह बात मेरे मकान मालिक को पसंद नहीं है.