इंदौर। मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि इंदौर में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का जलवा एक बार फिर से देखने को मिलेगा. इन दोनों दिग्गजों की टीमें रोड सेफ्टी सीरीज Road Safety Series में आमने-सामने होगी. जहां सालों बाद सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बल्ले का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा. दरअसल, रोड सेफ्टी सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर खेलते हैं. जहां सचिन तेंदुलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायल लारा इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर के होलकर स्टेडियम में होंगे मैच 
इंदौर के होलकर स्टेडियम में 17  से 19 सितंबर तक मैच होंगे. यहां रोड सेफ्टी सीरीज के तहत 8 टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले जाएंगे. 17 सितंबर को पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने होगी. दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा, जबकि जिसमें सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा सहित 15 से ज्यादा स्टार क्रिकेटर हिस्सा लेंगे. इनमें से 9 क्रिकेटर ऐसे होंगे जिन्होंने 100 से ज्यादा टैस्ट मैच खेले हैं. जिन्हें फिर से बल्लेबाजी करते हुए देखना दर्शकों के लिए रोमांचकारी होगा. 


आठ टीमों के बीच हो रहा है टूर्नामेंट 
इस साल टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच हो रहा है. जिसमें भारत सहित न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लीजेंड्स भी भाग ले रहे हैं. यही वजह है कि यहां इंदौर के लोगों को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इयान बेल, रॉस टेलर, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा, तिलक रत्ने दिलशान जैसे बड़े दिग्गजों को जलवा देखने को मिलेगा. ऐसे में इंदौर के लोगों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. 


सचिन की इंडिया लीजेंड्स 
सचिन तेंदुलकर (कप्‍तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्‍टुअर्ट बिन्‍नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्‍यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा.


ब्रायन लारा की वेस्‍टइंडीज लीजेंड्स
ब्रायन लारा (कप्‍तान), डान्‍जा याट, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, कर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्‍लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किंस, डैरियन बार्थले, डेव मोहम्‍मद और कृषमर सांतोकी.