Internet Speed Hike In India: नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में दुनिया के साथ ही भारत में भी डिजिटलाइजेशन का विकास हुआ है. इंतरनेट की स्पीड तेजी से बढ़ी है. हालांकि, इंडिया में पिछले तीन महीनें में इसकी स्पीड में काफी तेजी देखने को मिली. इसी के साथ अपना देश डाउनलोड स्पीड दुनिया भर के देशों की सूची में 36 पायदान ऊपर आ गया है. हालांकि, अभी भी भारत टॉप-50 देशों की सूची से बाहर है. ये आंकड़े नेटवर्क इंटेलिजेंस और कनेक्टिविटी रिसर्च फर्म ऊकला ने जारी किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को मिला 36 पायदान का उछाल
हाल ही में आज आंकड़ों के अनुसार, 5जी सर्विसेस शुरू होने से औसत स्पीड बढ़ी है. जनवरी में भारत की रैंकिंग में 36 पायदान का सुधार हुआ है और हम दुनिया में 69वीं स्थान पर पहुंच गए हैं. स्पीड की बात करें तो इंडिया में अभी औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 29.85 एमबीपीएस आंकी जा रही है, जो दिसंबर में 25.29 एमबीपीएस थी. इसी बदौलत हमें 36 रैंक की हाइक मिली है.


ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार 1 मार्च को पेश करेगी बजट,सत्र से पहले क्यों परेशान है विधानसभा सचिवालय?


औसत डाउनलोड स्पीड में टॉप-5 देश
- पहले नंबर पर UAE है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 234.55 MBPS है
- दूसरे नंबर पर कतर है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 155.51 MBPS है
- तीसरे नंबर पर नॉर्वे है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 136.08 MBPS है
- चौथे नंबर पर दक्षिण कोरिया है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 124.84 MBPS है
- पांचवें नंबर पर डेनमार्क है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 117.83 MBPS है
- इस मामले में भारत 69 रैंक पर है. यहां औसत स्पीड 29.85 है


ये भी पढ़ें: रिसेप्शन की रात हत्या: असलम की गर्दन में खंजर, कहकशां का सीना लहूलुहान; हत्यारा कौन?


फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में भी सुधार
- पहले नंबर पर सिंगापुर है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 234.55 MBPS है
- दूसरे नंबर पर चिली है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 224.84 MBPS है
- तीसरे नंबर पर चीन है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 211.34 MBPS है
- चौथे नंबर पर दक्षिण UAE है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 207.41 MBPS है
- पांचवें नंबर पर हॉन्गकॉन्ग है. यहां औसत डाउनलोड स्पीड 206.71 MBPS है
- इस मामले में भारत 69 रैंक पर है. यहां औसत स्पीड 50.02 है


ये भी पढ़ें: Vikas Yatra से जनता ने बीजेपी नेता को खदेड़ा, लगाए मुर्दाबाद के नारे; वीडियो वायरल


और सुधार की उम्मीद
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में भी भारत 69वीं रैंक पर है. हालांकि, स्पीड के मामले में यहां भी सुधार हुआ है. दिसंबर में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 49.14 एमबीपीएस थी जो अब बढ़कर 50.02 एमबीपीएस पर आ गई है. अब उम्मीद जताई जा रहा है कि धीरे-धीरे पूरे देश में 5जी नेटवर्क फैस जाने के बाज इसमें और तेजी से सुधार आएगा.