आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (MP assembl election 2023) से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहन सहायक सेनानी और SDOP स्तर के अधिकारियों के तबादले ((MP IPS Trasnfer) का आदेश जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन अफसरों का हुआ तबादला-


  • रतलाम के एडिशनल एसपी (ASP) बनाए गए राकेश खाखाए

  • EWO के सहायक महानिरीक्षक बने सुनील कुमार पाटीदार 

  • EWO DSP बनाए गए अमित कुमार बट्टी और संदीप नरवाल

  • रतलाम SDOP बनाए गए  अभिलाष कुमार भलावी

  • EWO में कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक बनाए गए मधुर वीणा गौर,अजय दुबे औप पवन कुमार सिंघल 

  • राजभवन सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाए गए राकेश कुमार पांडे 


ये भी पढ़ें- MP Board Result: बोर्ड रिजल्ट को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से खास बातचीत, जानिए इस बार टॉपर्स को क्या मिलेगा


TI को दिया गया DSP पद का प्रभार


  • निरीक्षक शैलजा गुप्ता को ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में कार्यवाहक DSP बनाया गया है

  • सुबोध लोखंडे छठवीं बटालियन जबलपुर कार्यवाहक सहायक सेनानी होंगे

  • सरोज कुमारी पुलिस महा निरीक्षक रेंज बालाघाट कार्यालय में कार्यवाहक DSP बनाई गई हैं

  • NS ठाकुर पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन के ऑफिस में कार्यवाहक DSP बनाकर पदस्थ किए गए