आचार संहिता के बीच पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, बदल गए इन जिलों के SP
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पुलिस विभाग में में फेरबदल करते हुए 6 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर किए हैं, जिसमें 4 जिलों के एसपी शामिल हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव को लेकप आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस बीच शिवराज सरकार ने 6 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं, जिसमें 2 जिलों के एसपी शामिल हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं. गृह विभाग ने ये आदेश मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के पत्र में मिली सहमति के बाद जारी किए हैं.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
IPS आशुतोष राय- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बालाघाट को नवीन पदस्थापना देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन सेवाएं, पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है.
IPS संजय कुमार- पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल को नवीन पदस्थापना देते हुए पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट नियुक्त किया गया है
IPS अवधेश कुमार गोस्वामी- पुलिस अधीक्षक, जिला शहडोल को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक, जिला राजगढ़ नियुक्त किया गया है
IPS कुमार प्रतीक- सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल को पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल नियुक्त किया गया है
IPS प्रदीप शर्मा- पुलिस अधीक्षक राजगढ़ से सेनानी 14वीं वाहिनी ग्वालियर के साथ ही पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिगरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
IPS प्रमोद वर्मा- पुलिस महानिरीक्षक भोपाल से नवीन पदस्थापना सबसे व पुलिस महानिरीक्षक, अ. अ.वि. पुलिस मुख्यालय भोपाल नियुक्त किया गया है
निर्वाचन आयोग ने दी थी सहमती
बता दें मध्य प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता के बीच पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का तबादले को लेकर मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के पत्र की सहमति दी थी.