पंडित जी ने ऑर्डर किया चना पुलाव, पार्सल खोलते ही उड़े होश! खाना लेकर पहुंच गए थाने
MP News: जबलपुर के एक रेस्टोरेंट में शाकाहारी ग्राहक को चना पुलाव की जगह चिकन पुलाव दे दिया गया. इसके बाद पीड़ित खाना लेकर थाने पहुंच गया. नाराज युवक ने ओमती थाने और खाद्य विभाग में शिकायत की है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने रेस्टोरेंट से चना पुलाव का ऑर्डर दिया था. लेकिन जब उसने पुलाव खोला तो उसमें चिकन का टुकड़ा मिला. इसके बाद युवक पुलाव हाथ में लेकर थाने पहुंच गया. थाने के स्टाफ ने जब उससे पूछा कि ये क्या है तो शख्स ने कहा कि सर ये चिकन पुलाव है. जब स्टाफ ने पुलाव के बारे में पूछा तो उसने कहा कि सर मैं इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं.
यह भी पढ़ें: जबलपुर में बारिश ने मचाया कोहराम; डुमना एयरपोर्ट की गिरी दीवार
चना पुलाव के बदले मिला ये
दरअसल ये पूरा मामला जबलपुर के ओमती थाने का है. जहां एक शख्स हाथ में पुलाव लेकर थाने पहुंचा. थाने के स्टाफ ने जब उससे पूछा ये क्या है तो शख्स ने कहा कि सर ये चिकन पुलाव है. स्टाफ ने जब पुलाव के बारे में पूछा तो उसने कहा कि सर मैं इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं. थाने में मौजूद स्टाफ ने जब पूछा रिपोर्ट किस बात की तो पीड़ित ने कहा कि सर मेरा नाम आकाशकांत दुबे है. शास्त्री ब्रिज के पास चंद्रिका टावर में मेरा 19 MA कैफे है. दोपहर में मुझे भूख लगी थी. मैंने अपने कर्मचारी से जबलपुर रेस्टोरेंट से चना पुलाव लाने को कहा. वर्कर थोड़ी देर में पुलाव लेकर आ गया. लेकिन मैंने पुलाव प्लेट में रखा तो प्लेट में रखते ही मुझे कुछ अजीब सा लगा.जब मैंने पुलाव को दबाया तो मुझे लगा कि उसमें चिकन का टुकड़ा है. जिसके बाद मैं पुलाव को पुलिस स्टेशन ले आया.
यह भी पढ़ें: MP में बारिश का तांडव! इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात,आज भी जमकर बरसेंगे बादल
रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा युवक
युवक ने आगे कहा कि मैं ब्राह्मण का बेटा हूं और पूरी तरह से शाकाहारी हूं. जबलपुर रेस्टोरेंट वालों ने वेज पुलाव की जगह नॉनवेज पुलाव भेजा है. इसी की रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं. वहीं मामले में जबलपुर रेस्टोरेंट के संचालक का कहना है कि यहां सब कुछ शाकाहारी है, इसलिए यह आरोप गलत है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलाव के सैंपल खाद्य अधिकारी को सौंप दिए गए हैं, रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- कुलदीप बबेले
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!