जगदलपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, दीपक बैज को भेजा पत्र
Jagdalpur News: जगदलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है.
अनूप अवस्थी/जगदलपुर: जगदलपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले राजीव शर्मा के इस्तीफे ने राजनीतिक सरगर्मियां बड़ा दी है. राजीव शर्मा के आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी से जोड़कर उनके इस्तीफे को देखा जा रहा है. गौरतलब है कि पीसीसी अध्यक्ष बदलने के बाद से जिलों में भी बदलाव के कयास लगाए जा रहें थे. खास तौर पर लंबे अरसे से संगठन के पदों पर काबिज नेताओं को चुनाव से पूर्व बदलने की कवादय के अनुमान लगाया जा रहा था.
साल 2014 में नियुक्त हुए थे जिला अध्यक्ष
बता दें कि राजीव शर्मा साल 2014 में शहर जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए थे. राजीव शर्मा 9 साल तक इस पद पर रहे. उन्होंने अपना इस्तीफा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिख कर दिया है. राजीव शर्मा इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी है.
कमेटी अध्यक्ष को भेजा पत्र
राजीव शर्मा ने अपने इस्तीफे पत्र में लिखा कि,मुझे पार्टी नेतृत्व ने मुझे सन 2014 में शहर जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर जगदलपुर का कार्यकारी अध्यक्ष तथा 2018 में अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया. इन 9 वर्षो में मैंने संगठन हित में प्रयास किए. जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन की साज सज्जा कराई. पार्टी की सभी ईकाइयों को एकजुट और मजबूत बनाकर समूचे जिले में संगठन को मजबूत बनाने के लिए यथा संभव सफल प्रयास किए. स्थानीय निकायों, विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत में योगदान दिया. बस्तर की अधिकतर ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की.
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी जारी! अब 14 IAS अधिकारियों के हुए तबादले
उन्होंने आगे लिखा कि, इस दौरान मुझे पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का भरपूर सहयोग तथा कार्यकर्ताओं का असीम स्नेह मिला. इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं. मेरी मंशा है कि अब शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व किसी अन्य नेता का सौंपा जाए. मैं पूर्ववत कांग्रेस के समर्पित सिपाही के रूप में संगठन का कार्य करता रहूंगा.