MP में ‘जनता NOC’, विभागों की नहीं अब पब्लिक की मंजूरी से कटेगा फीता, क्या है इसका मतलब?
भोपाल में इस समय ‘जनता NOC’ शब्द चर्चा में है. कहा जा रहा है कि अब किसी भी काम का फीता काटने के ल संबंधित विभाग की नहीं बल्कि जनता की NOC मांगी जाएगी. बात सुनने में तो लुभावनी है, लेकिन जमीनी स्तर पर कितनी संभव है ?
MP News: भोपाल में इस समय ‘जनता NOC’ शब्द चर्चा में है. कहा जा रहा है कि अब किसी भी काम का फीता काटने के लिए संबंधित विभाग की नहीं बल्कि जनता की NOC की जरूरत पड़ेगी. ये बात सुनने में तो काफी लुभावनी लगती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कितनी संभव है, ये बड़ा प्रश्न है. मामला शुरू हुआ भोपाल से बीजेपी विधायक और फायर ब्रांड नेता रामेश्वर शर्मा की नई पहल से. उनका कहना है कि अब उनके क्षेत्र में कोई भी काम के लिए पहले जनता की मंजूरी मिलेगी, तभी उसका फीता काटा जाएगा.
यहां ली पहली जनता NOC
रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि जनता जब किसी काम को ठीक बताएगी, तब ही उसका फीता कटेगा. इसके लिए उन्होंने जनता NOC शब्द दिया है. इसकी शुरूआत उन्होंने रविवार को पहली जनता NOC कलिया सोत नदी पर बनाए गए पुल के लिए लेकर की. इतना ही नहीं वहां पर मौजूद लोगों ने कई सुझाव भी लिए गए. मामला सामने आया तो चर्चा में आ गया कि ये सिर्फ जनता को लॉलीपॉप दिखाने के लिए है या संभव भी है.
Scindia समर्थक मंत्री और CM के बीच की जुगलबंदी, 'शोले' फिल्म के गाने पर मिलाए सुर
क्या होता है जनता NOC
किसी प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले संबंधित विभागों से NOC लेना पड़ती है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि भोपाल में अब जनता भी NOC देगी. बीजेपी के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा ने ‘जनता NOC’ की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि ये निश्चित किया जा रहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र हुजूर में होने वाले किसी भी विकास कार्य के शुभारंभ से पहले लोगों से उसका अवलोकन करवाया जाएगा, जिसे जनता NOC का नाम दिया है. पहली जनता NOC जेके अस्पताल के पास कलिया सोत नदी पर बनाए गए पुल के लिए ली. इस पुल को राजधानी परियोजना प्रशासन ने बनाया है. विधायक की ओर से जनता एनओसी मांगी गई, उस दौरान राजधानी परियोजना प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.
इस दौरान जनता ने सुझाव भी दिया कि नए पुल के प्रवेश जेके अस्पताल के सामने का रास्ता सकरा है, जो दुर्घटना की वजह बन सकता है. इसपर विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस सबन्ध में संज्ञान लेने की बात कही. विधायक ने जनता NOC की शुरुआत के साथ ही इसका प्लान भी बताया. अगली एनओसी के लिए सनखेड़ी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास परिसर में इसे आयोजित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे.
Watch Live Tv