Janmashtami Bhog: जन्माष्टमी का व्रत कल यानी 19 अगस्त को रखा जाएगा. इसको लेकर कृष्ण भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर वृद्धि योग बन रहा है. जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करना और भोग लगाना बहुत फलदायी होता है. ऐसे में यदि आप जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं तो आइए राशि के हिसाब से जानते हैं कि इस दिन लड्डू गोपाल को आप कौन सा भोग लगाएं और किस रंग के वस्त्र चढ़ाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेषः मेष राशि के जातक जन्माष्टमी पर लाल रंग के वस्त्र से श्रृंगार करें और कृष्ण जी को माखन मिश्री का भोग लगाएं.


वृषः आप लड्डू गोपाल को चांदी की बांसुरी अर्पित करें और रसगुल्ले का भोग लगाएं.


मिथुनः मिथुन राशि के जातकों को भगवे रंग का वस्त्र चढ़ाएं और दही का भोग लगाएं.


कर्कः आप भगवान कृष्ण को सफेद रंग का वस्त्र अर्पित करें और केसर मिश्रित दूध का भोग लगाएं.


सिंहः आप भगवान कृष्ण को गुलाबी रंग के वस्त्र अर्पित करें और पंचमेवा का भोग लगाएं.


तुलाः तुला राशि के जातक भगवान कृष्ण को केसरिया रंग के वस्त्र अर्पित करें. साथ ही माखन और घी का भोग लगाएं.


कन्याः कन्या राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करें और मावे का भोग लगाएं.


वृश्चिकः वृश्चिक राशि के जातक भगवान कृष्ण का लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें और मावा का भोग लगाएं.


धनुः धनु राशि के जातक बांके बिहारी को पीताम्बर यानी पीले रंग के व्स्तर अर्पित करें और पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं.


मकरः मकर राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन नारंगी रंग के वस्त्र अर्पित करें और धनिया के पंजीरी का भोग लगाएं.


कुंभः कुंभ राशि के जातक भगवान लड्डू गोपाल को नीले रंग के वस्त्र अर्पित करें और माखन का भोग लगाएं.


मीनः मीन राशि के जातक इस दिन भगवान कृष्ण को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करें और पेड़ा का भोग लगाएं.


ये भी पढ़ेंः Janmashtami Vrat Rules: जन्माष्टमी व्रत में भूलकर भी न करें ये गलती, जानिए व्रत रखने के नियम


(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)