नरक से भी बुरे हैं यहां के हालात... स्वाति मालिवाल ने Video शेयर कर दिखलाई असलियत
Advertisement
trendingNow12531532

नरक से भी बुरे हैं यहां के हालात... स्वाति मालिवाल ने Video शेयर कर दिखलाई असलियत

Trending News: राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने हाल ही में दिल्ली के बुराड़ी इलाके का दौरा किया और वहां की भयावह स्थिति को देखकर हैरान रह गईं. बुराड़ी की सड़कों का हाल अत्यधिक खराब था, यहां पानी सड़ रहा था और हर जगह कचरे के ढेर लगे हुए थे.

 

नरक से भी बुरे हैं यहां के हालात... स्वाति मालिवाल ने Video शेयर कर दिखलाई असलियत

Delhi Shocking Video: राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने हाल ही में दिल्ली के बुराड़ी इलाके का दौरा किया और वहां की भयावह स्थिति को देखकर हैरान रह गईं. बुराड़ी की सड़कों का हाल अत्यधिक खराब था, यहां पानी सड़ रहा था और हर जगह कचरे के ढेर लगे हुए थे. स्वाति मालीवाल ने इस इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी से सवाल किया कि इस हालत को ठीक करने के लिए कब कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: यहां मिला 12000 साल पुराना अनोखा पत्थर, साइंटिस्ट ने बताई आखिर क्या है इसकी धाकड़ टेक्निक

राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने शेयर किया वीडियो

स्वाति मालीवाल ने वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली के बुराड़ी की हालत नरक से भी बुरी है." उन्होंने वीडियो में दिखाए गए हालात को लेकर कहा, "बुराड़ी इलाके के लोगों ने अपने क्षेत्र का हाल देखने के लिए बुलाया था. यहां लाखों पूर्वांचली रहते हैं. जरा एक बार यहां की हालत देखिए. सड़कें बुरे हाल में हैं, गलियों में बदबुदार पानी भरा है, जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. लोगों की ज़िंदगी बेहद मुश्किल हो रखी है. अरविंद केजरीवाल जी, अतिशी, यहां किस दिन आओगे? प्रेस कॉन्फ्रेंस करके झूठ बोलते हो कि पूरी दिल्ली को चमका दिया है. ये हाल कब ठीक होगा?" 

 

 

दिल्ली के बुराड़ी में देखी भयावह हालत

स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को टैग करते हुए पूछा, “यह स्थिति कब सुधरेगी?” वीडियो की शुरुआत एक ई-रिक्शा के संघर्ष को दिखाती है, जो पानी से भरी सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढों के बीच से निकलने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद वीडियो में और भी कई सड़कों को दिखाया गया है, जो पानी से भरी हुई और गंदगी से सनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: जर्मनी से इंजीनियरिंग करने वाला शख्स अब बेंगलुरू में भीख मांगने पर मजबूर, आखिर क्या है वजह?

केजरीवाल और अतिशी से सवाल

इस स्थिति को देखकर स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रही हैं कि लोग ऐसी जगहों पर कैसे रहते हैं. इस पर एक स्थानीय महिला ने दुख जताते हुए कहा, "बिहार दिल्ली से बेहतर है." स्वाति मालीवाल ने यह वीडियो 25 नवंबर को शेयर किया और अब तक इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर बहुत सी प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. एक व्यक्ति ने कहा, “बुराड़ी के आस-पास का इलाका सांस लेने के लिए भी बहुत प्रदूषित हो चुका है. यहां दो साल से लगातार सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसके कारण धूल ने पूरे इलाके को घेर लिया है."

एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “दिल्ली के घटते हुए मानकों को देखना दुखद है. जब मैं 1987 में दिल्ली आया था, तब मेरे शानदार साउथ दिल्ली इलाके में भी पानी भर जाता था और अब 2024 में भी वही स्थिति है. निराश हूं." तीसरे व्यक्ति ने लिखा, “मुझे यकीन है कि आम आदमी पार्टी इस सीट को भी बिजली मुफ्त और पानी मुफ्त का वादा करके जीत लेगी. शहर गिरावट की ओर जा रहा है." चौथे व्यक्ति ने लिखा, “दिल्ली जो देश की राजधानी है, अब मजाक बन गई है." कई लोगों ने स्वाती मालीवाल से अनुरोध किया कि वह जो खुद आम आदमी पार्टी से सांसद हैं, इस इलाके की हालत सुधारने के लिए कोई कदम उठाएं.

Trending news