Madhya Pradesh Politics: बड़वानी। चुनाव (Election 2023) से पहले अल्ट्रा एक्टिव हुई जयस (JAYS) के संरक्षक हीरालाल अलावा (Hiralal Alawa) बीजेपी के खिलाफ हमलावर हो गए हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा को जयस में अलगाववादी, नक्सलवादी नजर आते हैं. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने के सवाल पर भी कोई साफ जवाब नहीं दिया. लेकिन, चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने बताया कि वो करीब 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और वहां से युवाओं को विधानसभा भेजेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा को जयस में नजर आते हैं अलगाववादी, नक्सलवादी
डॉ हीरालाल अलावा ने कहा की कांग्रेस अपनी जगह है. लेकिन, भाजपा को जयस में कई तरह की बुराइयों नजर आती हैं. भाजपा के नेता हमेशा जयस के अलगाववादी, नक्सलवादी कह कर प्रोपोगेंडा करते रहते हैं. जबकि, हम सामाजिक और जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक तरीके के से काम कर रहे हैं. पढ़ें लिखे युवाओं को फोकस करेंगे ताकि उचित फोरम पर समाज हित की बात कर सके.


ये भी पढ़ें: फोटोज में देखिए मोदी सरकार के 9 साल, तस्वीरें जो इतिहास में हो गई दर्ज


अलावा ने बताया किसके साथ लड़ेंगे चुनाव
चुनाव में किसी के साथ जाने के सवाल पर हीरा अलावा अलावा ने कहा कि हमे युवाओं के विषय को रख रहे हैं. फिलबाल किसी के साथ जाने की जरूरत नहीं है. अगर किसी के साथ जाने की जरूरत पड़ी भी तो इसका निर्णय कमेटी करेगी ये फैसला पार्टी में किसी व्यक्ति का नहीं होगा. अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि ये निर्णय भी कमेटी करेगी और वो सर्वमान्य होगा.


30 से 35 सामान्य सीटों पर दावा
बता दें बड़वानी जिला मुख्यालय पर जयस के धरना आंदोलन किया था. इसमें शामिल होने के लिए जयस संरक्षक हीरा अलावा पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने धरने के बाद आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बात की और स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि 47 आरक्षित सहित कुल 80 सीटों पर जयस तैयारी कर रही है. पार्टी आरक्षित सीटों के साथ ही 30 से 35 सामान्य सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


Watch Viral Video: जब सांप को लग्जरी कार से हुआ प्यार! सामने दिखा ये नजारा