Bhagya Chakane Ke Upay: हम सभी  के लाइफ में कभी कभी ऐसी दिक्कतें आती हैं, जिससे हमारे लाख कोशिश के बावजूद भी सफलता नहीं मिलती है, जिसके पीछे हम अपनी किस्मत को दोष देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें कम मेहनत में ही सफलता मिल जाती है. बता दें कि भाग्य और दुर्भाग्य हमारे दैनिक दिनचर्या पर निर्भर करता है. ऐसे में यदि आप भी किसी कार्य को लेकर लाख कोशिश कर रहे हैं, परंतु उसमें सफलता नहीं मिल रही है तो आज हम आपको ज्योतिष के कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से आपका दूर्भाग्य दूर हो जाएगा और आपको कार्यक्षेत्र में ताबड़तोड़ सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्भाग्य दूर करने के उपाय


यदि आपकी किस्मत साथ नहीं दे रही है और आपके लाख कोशिश के बावजूद भी असफलता हाथ लग रही है तो नियमित अपने इष्ट देव की पूजा करें. ऐसा करने से आपका दुर्भाग्य भाग्य में बदल जाएगा और आपको कार्यों में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी. 


गायत्री मंत्र को महामंत्र माना गया है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति नियमित स्नान करने के बाद गायत्री मंत्र का कम से कम एक माला जाप करते हैं, उसका दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है. जिससे उसे हर काम में सफलता मिलने लगती है.


आप अपनी खराब किस्मत को अच्छी करना चाहते हैं तो नियमित सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद नियमित रूप से सूर्य देव को तांबे के कलश में जल, रोली, अक्षत, मिश्री और लाल फूल डालकर अर्घ्य दें. इसके साथ ही हर रविवार को श्री आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करें. ऐसा करने से सूर्यदेव की कृपा से आपके लाइफ में की परेशानी नहीं आएगी और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.


यदि आप नौकरी या कारोबार में बार-बार घाटे का सौदा कर रहे हैं तो शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और काले कुत्ते को भोजन कराएं. ऐसा करने से आर्थिक हानि का संकट दूर होता है और आपको नौकरी व कारोबार में मनचाही सफलता मिलती है. 


यदि आप अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो नियमित चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें. इसके साथ ही मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. ऐसा करने से आपकी बंद किस्मत खुल जाएगी और मां लक्ष्मी की कृपा से आपको कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी. 


ये भी पढ़ेंः Shani Jayanti 2023: शनि जयंती पर करें ये आसान उपाय, मिलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)