Katni Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां कटनी जीआरपी पुलिस ने एक महिला और नाबालिग की बेरहमी से पिटाई की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई नेताओं ने घटना की निंदा की है और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार- कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया साइट X पर लिखा है, 'मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है. रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं. सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार.'



बीजेपी ने दलित उत्पीड़न को हथियार बना लिया- जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मामले की निंदा करते हुए  X पर लिखा- 'कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक  उसकी दादी को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है! BJP ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! BJP सत्ता भी पिछड़े/आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है!राजनीतिक दुर्भावना का यह खेल बंद होना चाहिए!'


 



दलित उत्पीड़न स्वीकार नहीं किया जाएगा- उमंग सिंघार
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने  X पर लिखा- 'ऐसा दलित उत्पीड़न असहनीय है. असंवेदनशीलता क्या होती है, ये bjp के साथ उसकी सरकार के अफसरों में भी है. GRP कटनी कितनी अमानवीय है, यह वायरल हुई वायरल हुई इस वीडियो में देखा जा सकता है. झर्रा टिकुरिया के नाबालिग लड़के और उसकी दादी को GRP की एक महिला अधिकारी जिस अमानवीयता से पीट रही है, वो इस अधिकारी की मानसिकता दर्शाता है. एक दलित परिवार के साथ ऐसी हरकत सहन करने योग्य नहीं है. दलित उत्पीड़न को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा. दादी और नाबालिग पोते की जो भी गलती हो, इस तरह की पिटाई करने वाली GRP पर तत्काल कार्रवाई की जाए! रेल मंत्री जी रेलों का नेटवर्क सुधारने के साथ रेलकर्मियों और GRP को भी सुधारिए!'


 



मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!