भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आज नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के सदन में न होने का मुद्दा बीजेपी ने जमकर उठाया, खुद सीएम शिवराज ने कांग्रेस के वरिष्ट डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग कर दी. वहीं बीजेपी के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी पलटवार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से नहीं पहुंचे कमलनाथ 
दरअसल, छिंदवाड़ा से वापस भोपाल लौटे नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से जब सदन में नहीं पहुंचने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि ''मैं अभी छिन्दवाड़ा से आ रहा हूं, अभी यहां कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं. शिवराज जी तो चाहते है कि मैं बैठकर उनके झूठ व झूठी घोषणाएं सुनूं, उनकी नौटंकी देखूं. कमलनाथ ने कहा कि मुझे बैठकर उनका झूठ नहीं सुनना था.'


झूठी घोषणाएं करते हैं सीएम शिवराज 
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि ''सीएम शिवराज ने कई बड़े ऐलान किए हैं जब क्रियान्वयन हो तब बात करेंगे. 18 साल में कितनी घोषणाएं हो चुकी है! लेकिन कितनी पूरी हुई यह बताते नहीं है. लेकिन मुझे यह सब नहीं सुनना था.''


उमा भारती को यह सब शोभा देता है?
वहीं कमलनाथ से जब उमा भारती द्वारा शराब दुकान में पत्थर फेंके जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह उमा जी का अपना स्टाइल, अपनी सोच है, अगर उन्हें शोभा देती है तो ठीक है. लेकिन क्या यह सब उमा भारती को शोभा देता है.''


कांग्रेस हार पर मंथन करेगी 
वहीं पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार पर कमलनाथ ने कहा कि '' कांग्रेस पांच राज्यों में मिली हार को लेकर चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा उसमें हम मंथन और चिंतन करेंगे. उसके बाद ही आगे की रणनीति पर फैसला होगा.


ये भी पढ़ेंः सदन में नहीं पहुंचे कमलनाथ तो तंज कसते हुए बोले शिवराज, सारी दुनिया का बोझ उठाते हैं, थोड़ा...


WATCH LIVE TV