प्रमोद सिन्हा/खंडवाः यदि आप सरकारी नौकरी (Government Job) या रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपये की ठगी कर दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को खंडवा पुलिस (khandwa police) भोपाल से लेकर आई है. इसके 2 साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, यह पिछले दो साल से फरार चल रहा था. तीन लोगों की यह गैंग पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रेलवे में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (cheating) करते थे. खंडवा के एक युवक से इन्होंने साढ़े आठ लाख रु की ठगी की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने इनके पास से इंडियन रेलवे की फर्जी सील, डीआरएम के फर्जी लेटर, एप्लीकेशन फॉर्म, अप्वाइंटमेंट और कंफर्मेशन लेटर, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर आदि सामान भी जप्त किया है.


जानिए पूरा मामला
बता दें कि पकड़ गए इस शख्स का नाम नीरज निरचंद बेथे है. ये उस गैंग का सदस्य है, जो भोलेभाले लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. 2021 में इन्होंने खंडवा की एनवीडीए कॉलोनी के आतिश गोघले के साथ करीब 8.50 लाख रुपए की ठगी की. गैंग के दो सदस्य संदीप दास और पारुल दास पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और फिलहाल जेल में हैं. दोनों पति-पत्नी हैं. आरोपी नीरज लंबे समय से फरार चल रहा था. अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस इससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा उसने अपना जुर्म भी काबुल किया है.


इस मामले के फरियादी आतिश ने कहा कि एक मित्र के माध्यम से वह इनके संपर्क में आया था. मुझे इस गैंग के सदस्यों ने झांसे में लिया. रुपए लेकर बकायदा मुझे एप्लिकेशन फॉर्म दिया. उसके बाद कन्फर्मेशन लैटर भी दिया. मुझे जब नियुक्ति पत्र पर शक हुआ तो इनसे रुपए लौटाने की मांग की. लेकिन इन्होंने मना कर दिया. फिर पुलिस में शिकायत की थी.


रिमांड पर लाई है खंडवा पुलिस
इस गैंग के सदस्यों पर खंडवा सहित क्राइम ब्रांच भोपाल और बुरहानपुर में भी केस दर्ज है. खंडवा की कोतवाली पुलिस इन्हें प्रोटक्शन रिमांड पर लेकर आई है. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, इंडियन रेलवे की सील, डीआरएम की सील, प्रिंटर, स्कैनर, फर्जी एप्लीकेशन फॉर्म, अप्वाइंटमेंट लेटर जब्त किया है. पुलिस आरोपी से इस मामले में अभी और पूछताछ में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ेंः MP News: नहीं देखा होगा 'गौभक्त का ऐसा प्रेम' गाय की मृत्यु पर बनवाएं तरह-तरह के पकवान, हजारों लोग हुए शामिल