Khandwa Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां झाड़ू बर्तन साफ करने के नाम पर मां-बेटी में विवाद (dispute between mother and daughter) हो गया. कहासुनी के बाद मां-बेटी ने टॉयलेट क्लीनर Toilet cleaner) पी लिया. जिसके बाद आनन-फानन में इलाज (treatment) के लिए ले जाया गया. जहां 23 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. वहीं मां की हालत गंभीर है, जिसे इंदौर (indore) रेफर किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला खंडवा जिले के कोतवाली क्षेत्र के घासपुरा स्थित मस्जित के पास का है.  जहां गुरुवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट के करीब 40 वर्षीय आबिदा और उसकी बेटी शबनम में झाड़ू बर्तन साफ करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में गुस्साई मां ने टॉयलेट क्लीनर (एसिड) उठा लिया. तभी बेटी शबनम ने मां के हाथों से टॉयलेट क्लीनर की बोतल लेकर खुद पी ली. इसके बाद मां ने भी पी लिया.


अस्पताल में हुई बेटी की मौत
वहीं मौके पर पहुंचे बेटे ने इसकी जानकारी अपने मामा गुलाम मोहम्द को दी. जिसके बाद मामा गुलाम और बेटे रेहान ने मिलकर दोनों को ऑटो से जिला अस्पताल ले गए. जहां एडमिट करने के दौरान ही बेटी शबनम ने दम तोड़ दिया. वहीं मां आबिदा की हालत गंभीर देखते हुए इंदौर रेफर किया गया है. जहां इलाज जारी है.


मदरसे में टीचर थी शबनम
गुलाम मोहम्द ने बताया कि मां-बेटी में झाड़ू पोछा को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया. शबनम इंदौर में रहकर पढाई की थी. वह खंडवा आकर मदरसे में पढ़ाती थी. साथ ही गली-मोहल्लों के ब्चोचं को भी जाकर पढ़ाती थी. घटना की वजह से इलाके में मातम पसरा हुआ है. रिश्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार शबनम के पिता रमजान वेल्डिंग का काम करते हैं. हालांकि इनका परिवार आर्थिक रूप से काफी संपन्न है.