राकेश जायसवाल/खरगोन। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कई जिलों में विवाद की स्थिति भी बनी. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भोपाल जिला पंचायत Bhopal Zilla Panchayat अध्यक्ष के चुनाव की हो रही हैं. यह चुनाव इसलिए चर्चा में बना हुआ है क्योंकि यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता आमने-सामने आ गए. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह Digvijay Singh की पुलिस से झड़प भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. जिसके बाद बीजेपी BJP के नेता लगातार दिग्विजय सिंह और कमलनाथ kamal nath पर निशाना साध रहे हैं. खरगोन पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल Kamal Patel ने भी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सठिया गए है बुढ़ापे में: कमल पटेल
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वह एक पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. मामला भोपाल जिला पंचायत चुनाव का बताया जा रहा है. वहीं खरगोन पहुंचे आज कृषि मंत्री कमल पटेल से जब दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बुढ़ापे में सठिया गए हैं, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पहले से ही अधिकारियों को ही धमकाते आ रहे हैं.''


कमल पटेल ने कहा कि ''दिग्विजय सिंह पुलिस अधिकारियों की कॉलर पकड़ रहे हैं. आज के वक्त में इनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है. कांग्रेस का दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की वजह से ही प्रदेश में सफाया हो गया है. इसलिए अब ये कुछ बोल नहीं रहे हैं और धमकाने की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन उनका यह काम निंदनीय हैं.'' बता दें कि भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा आमने-सामने आ गए थे. इसी दौरान दिग्विजय सिंह की पुलिस नेताओं से झड़प भी हो गई थी. 


पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है 
कृषि मंत्री कमल पटेल ''उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम''' के तहत खरगोन के सेल्दा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ''देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास प्रधानमंत्री कर रहे हैं, हर क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो उस दिशा में काम हो रहा है. आज बिजली के क्षेत्र में देखा जाए तो 2014 में 15 घंटे बिजली मिलती इन 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 22 घंटे बिजली देने का काम कर दिखाया है.''


कमल पटेल ने ''कुछ देश तौड़ने वाली ताकतों को पहले की सरकारे सह देती थी, लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐसी ताकतों की नकेल कस दी है. उन्हे रोका जा रहा है बैन किया जा रहा है. क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है.''