खरगोन दंगों पर 4 माह बाद एक और कार्रवाई, SP ने जारी किया आदेश
4 माह पहले रामनवमी के रोज खरगोन में हुए दंगो पर पुलिस ने एक और कार्रवाई की है. मामले में फरार 13 आरोपियों के पर एसपी की ओर से इनाम घोषित किया गया है. इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं.
खरगोन: रामनवमी के रोज खरगोन में हुए दंगों को 4 माह बीत चुके हैं. इतने समय के बाद भी दंगों के दंश की कहानियां निकल कर सामने आ रही है. वहीं पुलिस भी लगातार फरार आरोपियों को तलाशने की कोशिश में लगी है. मामले में फरार 13 आरोपियों के पर एसपी की ओर से इनाम घोषित किया गया है. इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं. ये आदेश 11 अप्रैल को दर्ज हुइ 4 FIR के आधाप पर जारी किए गए हैं.
एसपी ने की ईनाम की घोषिणा
रामनवमी को खरगोन हुए उपद्रव के फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने ईनाम की घोषिणा की है. ईनामी घोषणा में बताया गया है 11 अप्रैल को काजीपुरा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया गया है कि रामनवमी की शाम 6 बजे के बाद 40-50 लोगों के एक समूह ने गाली गलौज कर पथराव किया था. उन लोगों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और आगजनी करने के बाद लूट भी की थी.
पहली FIR पर ये कार्रवाई
11 अप्रैल को मिली शिकायत पर पुलिस ने IPC और 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 294, 147, 148, 149, 452, 506, 436, 457, 380, 395, 458, 120 (बी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. इस प्रकरण में आरोपी अमजद पिता रसीद खान निवासी काजीपुरा, दिलावर पिता गफ्फार खान, साजिद रसीद खान, गब्बू उर्फ फारुख पिता रसीद खान सभी काजीपुरा निवासी और अनीश पिता शेर खान न्यू आज़ाद नगर पर 2-2 हजार रुपये के इनाम घोषित किए गए हैं.
दूसरी FIR पर ये कार्रवाई
इनके अलावा IPC की धारा 147, 148, 149, 336, 332, 186, 353 और 120 बी के तहत इमलीपुरा निवासी रमीज पिता अकलिम, समीर पिता अकलिम और मुसद्दीक पिता सफी मंसूरी तथा तवड़ी मौहल्ला के शाहरूक उर्फ चाचा पिता सलीम, तस्लीम बेग पिता हलीम बेग मिर्जा और तालाब चौक निवासी एजाज उर्फ ऐजु पिता समशेर, कुम्हारवाड़ा निवासी सेफुल्ला पिता अनवर और बड़ी मोहन टॉकीज के पास के निवासी राजा मेहंदीवाला पिता हबीब पर भी 2-2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
तीसरी FIR पर ये कार्रवाई
एक अन्य प्रकरण के मामले 11 अप्रैल को ही काजीपुरा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस प्रकरण में IPC की धारा 436, 427, 457, 380, 395, 458, 120 (बी), 147, 148 और 149 में रियाज मोहम्मद पिता ईमाम खान काजीपुरा भी फरार है इन पर भी 2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
जुलूस पर किया गया था पथराव
गौरतलब है कि खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव (Khargone Violence) हुआ था और गाड़ियों व घरों को आग लगा दी गई थी. इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई थी. उनके निर्देश पर पुलिस-प्रशासन ने 11 अप्रैल को अभियान चलाकर दंगे में शामिल लोगों के अवैध मकानों और दुकानों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया था.