MP के 8 शहरों में होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स, उज्जैन में 21 जनवरी को निकलेगी टार्च रैली
Khelo India Youth Games 2023: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 1 से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं और 6 से 10 फरवरी तक मलखंब प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं. इसके प्रचार-प्रसार के लिए 21 जनवरी को टार्ट रैली का आयोजन किया जाएगा.
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैनः कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने गुरुवार को शहर के माधव सेवा न्यास के सभागृह में खेलो इंडिया प्रतियोगिता (khelo India games) के लिये नियुक्त किये गये फील्ड एरिया प्रमुखों की बैठक ली. उन्होंने निर्देश दिये कि सभी फील्ड एरिया प्रमुख खेलों के आयोजन में गंभीरता से लग जायें व एडीएम संतोष टैगोर, नोडल अधिकारी आशीष पाठक के निर्देशन में सभी कार्यों का कुशलतापूर्वक सम्पादन करें.
फीट इंडिया के सीईओ रोहित खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया आयोजन के तहत प्रदेश के आठ शहरों में खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसमें उज्जैन शहर में योग व मलखंब की प्रतियोगिताएं आयोजित होनी है. बताया की देश भर के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का विश्व स्तर का खेल अनुभव कराते हुए उन्हें एक्सपोजर दिया जाएगा. प्रतियोगिता उज्जैन ही नहीं 8 शहरों में होनी है.
500 से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा
दरअसल देश के कोने-कोने में छुपी खेल प्रतिभाओं की खोज इस अभियान का उद्देश्य है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन शहर में 1 से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं और 6 से 10 फरवरी तक मलखंब प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसमें पूरे भारत देश से 18 वर्ष से कम आयु के 500 से अधिक छात्र प्रतियोगिता में भाग लेंगे. दोनों ही स्पोर्ट्स आज की स्थिति में ग्लोबल हो चुके हैं. खेलो इंडिया के तहत अलग अलग प्रतियोगिताओं का सीधा प्रसारण हॉट स्टार व डिजनी पर किया जा रहा है. दोनों ही प्लेटफार्म पर स्पर्धा को देखने के लिये सर्वाधिक लोग जुड़ रहे हैं.
कलेक्टर आशीष सिंह ने दिया ये निर्देश
खेलो इंडिया को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी ट्रांसपोर्टेशन, आवास और भोजन व्यवस्था से जुड़ी है. वे माइक्रो प्लानिंग कर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. उन्होंने श्री महाकाल महालोक में खेलो इंडिया की ब्राण्डिंग ठीक से करने के लिये कहा है. कलेक्टर ने 21 जनवरी को शाम 4 बजे आयोजित होने वाली टॉर्च रैली का आयोजन टॉवर से शुरू कर चामुण्डा माता, देवासगेट, मालीपुरा, गुदरी होते हुए माधव सेवा न्यास पर इसका समापन करने के लिये कहा है. साथ ही इस रैली से शहर में वातावरण बनाने के लिये अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का आव्हान किया है. कलेक्टर ने आवास व्यवस्था के लिये नियत की गई 16 होटल में प्रत्येक होटल में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा स्टेट लेवल के कॉर्डिनेशन के लिये दो हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के निर्देश दिये हैं. सभी खिलाड़ियों का एवं खेल अधिकारियों का प्रॉपर रजिस्ट्रेशन कर उन्हें पास जारी करने व बाहर से आने वाले खिलाड़ी एवं आगन्तुकों को श्री महाकालेश्वर दर्शन के लिये भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ेंः Ind NZ Match: भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की कालाबाजारी पर क्राइम ब्रांच का एक्शन, 2 आरोपी गिरफ्तार