Badaun News In Hindi: बदायूं में उस वक्त माहौल खराब हो गया जब जिले के एक गांव में दो समुदाय के लोगों आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े मकान में समुदाय विशेष नमाज तो पढ़ने ही लगा था इसके अलावा मदरसा भी चलाने लगा था.
Trending Photos
बदायूं: बदायूं जिले में दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए. दरअसल, बदायूं के कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव नागपुर में तब माहौल तनावपूर्ण हो गया जब नमाज पढ़ने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने दूसरे पर आरोप लगाया कि पहले तो खाली मकान को मदरसा बनाया गया और फिर उसे धर्मिक स्थल का रूप दे दिया और फिर नमाज पड़ा जाने लगा. इन्हीं आरोपों के तहत गांव के लोगों आज यानी गुरुवार को जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया और देखते ही देखते माहौल तनावग्रस्त हो गया.
तनावग्रस माहौल
तनावग्रस माहौल और हंगामें की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों समुदाय से जुड़े लोगों को कोवताली बुलाया. यहीं पर तय किया गया कि गांव में नमाज नहीं अदा की जाएगी और मदरसे पर भी लोग लगा दी गई. इस दौरान कोतवाली में एसडीएम, सीओ और तहसील की भी मौजूदगी रही.
गुरुवार को मामला तूल पकड़ा
पूरा मामला कुछ माह पहले ही रूप ले चुका था जब गांव नागपुर में एक खाली पड़े मकान में मदरसा बना दिया गया जहां पर बच्चों को तालीम भी शुरू कर दी गई. अब इस तरह के आरोप जड़े जा रहे हैं कि मदरसे के बाद उसी भवन को धार्मिक स्थल के रूप में प्रस्तुत क्या जाने लगा और सामूहिक रूप से नमाज भी अदा होने लगी जिसका विरोध तो शुरू हो चुका था लेकिन मामले ने गुरुवार को उस समय तूल पकड़ा जब लोग नमाज पढ़ने के लिए मकान की आने. यहीं से हंगामें ने जोर पकड़ा और तनाव पूरे गांव में फैल गया.
मदरसा चलाने की अनुमति लेनी होगी
हालांकि पुलिस ने हंगामा ठंडा करवाया. दोनों समुदायों के लोगों की अधिकारियों ने पूरी बात सुनी और फिर इस नतीजे पर पहुंची कि गांव में कोई भी सामूहिक तौर पर नहीं नमाज अदा करे और न तो घर में मदरसा चलाया जाएगा. मदरसा चलाने की अनुमति लेनी होगी. किसी ने भी सामूहिक तौर पर नमाज अदा करने का प्रयास किया तो एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा में कमजोर पड़ी सपा, दिल्ली में संसद सत्र छोड़ लखनऊ पहुंचे अखिलेश, करेंगे बड़ी बैठक
यह भी पढ़ें : 26 जनवरी को गोली मार दूंगा...CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!